सीतामढ़ी. पुनौरा थाना क्षेत्र में एक 78 वर्षीय विधवा महिला से दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. इसकी सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव महिला पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. बाद में विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) टीम को भी सूचना देकर बुलाया गया. वहीं, कानूनी प्रक्रिया के तहत पीड़ित महिला को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां महिला चिकित्सक के द्वारा मेडिकल जांच की गयी. घटना की जानकारी होने पर आसपास के ग्रामीण स्तब्ध रह गए. सबके मुंह से एक ही शब्द निकल रहे थे कि कलयुग अपने चरम पर पहुंच गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता ने पुलिस को बतायी है कि मंगलवार की देर शाम 7.30 बजे वह पुनौरा बाजार से घर जा रही थी. गांव से पहले सरेह में एक व्यक्ति ने पीड़िता को रोककर उसे जबरदस्ती झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म किया. वहीं, विरोध किये जाने पर उसके साथ मारपीट भी की गयी. बाद में आरोपी वहां से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने पीड़िता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मेडिकल जांच रिपोर्ट और एफएसएल की जांच के बाद मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी. पीड़िता की निशानदेही पर दुष्कर्मी को चिन्हित किया जा रहा है. सीतामढ़ी. पुनौरा थाना क्षेत्र में एक 78 वर्षीय विधवा महिला से दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. इसकी सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव महिला पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. बाद में विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) टीम को भी सूचना देकर बुलाया गया. वहीं, कानूनी प्रक्रिया के तहत पीड़ित महिला को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां महिला चिकित्सक के द्वारा मेडिकल जांच की गयी. घटना की जानकारी होने पर आसपास के ग्रामीण स्तब्ध रह गए. सबके मुंह से एक ही शब्द निकल रहे थे कि कलयुग अपने चरम पर पहुंच गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता ने पुलिस को बतायी है कि मंगलवार की देर शाम 7.30 बजे वह पुनौरा बाजार से घर जा रही थी. गांव से पहले सरेह में एक व्यक्ति ने पीड़िता को रोककर उसे जबरदस्ती झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म किया. वहीं, विरोध किये जाने पर उसके साथ मारपीट भी की गयी. बाद में आरोपी वहां से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने पीड़िता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मेडिकल जांच रिपोर्ट और एफएसएल की जांच के बाद मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी. पीड़िता की निशानदेही पर दुष्कर्मी को चिन्हित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

