पांच माह से हैं स्कूल बंद, अधिकारी बेपरवाह एमडीएम का भी बूरा हालफोटो नंबर- 7 अधूरा स्कूल भवन व ग्रामीण. सोनबरसा. प्रखंड की इंदरवा पंचायत के इंदरवा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय कर्पूरी नगर करीब पांच माह से बंद है. बच्चों का पठन-पाठन व एमडीएम पूरी तरह ठप हैं. वही अधिकारी बेपरवाह हैं. कभी-कभी दिखते हैं प्रधान ग्रामीण अनिल महतो, सुधीर राय, वीरेंद्र राय, राम विनोद पासवान, नंदू महतो, राजकिशोर यादव, दिनेश महतो, रामबाबू राय, राजनंदन राय व परमेश्वर महतो ने बताया कि यह स्कूल करीब पांच माह से बंद हैं. एमडीएम ठप है. पढ़ाई नहीं हो रही है. ग्रामीणों के अनुसार प्रधान शिक्षक विनय राम स्कूल में कभी-कभी दिखाई देते हैं. प्रधान शिक्षक एक साथ कई दिनों की हाजिरी बनाने के लिए ही आते हैं. उन्होंने डीएम को उनके मोबाइल पर स्कूल को बंद रखने व प्रधान के साथ ही शिक्षक के नदारद रहने की शिकायत की. स्कूल में की गयी थी तालाबंदी प्रधान व शिक्षक की लापरवाह कार्यशैली व एमडीएम बंद रख बच्चों की हकमारी के खिलाफ एक माह पूर्व मुखिया पति अयोधी पासवान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी की थी. काफी समय तक समझौता वार्ता होने के बाद ग्रामीणों ने ताला खोला था. ग्रामीणों की मानें तो स्कूल का दो मंजिला भवन बना है. दो वर्ष से एक शिक्षक नदारद उक्त स्कूल के एक शिक्षक रविशंकर शास्त्री विगत दो वर्ष से नदारद हैं. लेकिन विभाग के स्तर से अब तक कोई कार्रवाई भी नहीं की गयी है. स्कूल के भूमिदाता शिवदयाल राय ने बताया कि वे स्कूल के लिए दो कट्ठा और जमीन देने को इच्छुक थे, लेकिन प्रधान ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. खेल मैदान में ही भवन बनाया जा रहा है. कहते हैं अधिकारी डीएम राजीव रोशन ने बताया कि पांच माह से स्कूल व एमडीएम बंद रहना गंभीर बात है. शीघ्र जांच करा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बीइओ कामेश्वर पासवान ने बताया कि विस चुनाव व घर में शादी होने के कारण स्कूलों का निरीक्षण नहीं कर पा रहे थे. स्कूल बंद रखने वाले प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
पांच माह से हैं स्कूल बंद, अधिकारी बेपरवाह
पांच माह से हैं स्कूल बंद, अधिकारी बेपरवाह एमडीएम का भी बूरा हालफोटो नंबर- 7 अधूरा स्कूल भवन व ग्रामीण. सोनबरसा. प्रखंड की इंदरवा पंचायत के इंदरवा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय कर्पूरी नगर करीब पांच माह से बंद है. बच्चों का पठन-पाठन व एमडीएम पूरी तरह ठप हैं. वही अधिकारी बेपरवाह हैं. कभी-कभी दिखते हैं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement