मानेदय की राशि गबन करने का आरोप फोटो नंबर-8 एनजीओ के प्रति आक्रोश व्यक्त करते प्रशिक्षणार्थी. 120 प्रशिक्षणार्थियों को नहीं मिल सका प्रशिक्षण राशि 15 दिनों में भुगतान नहीं करने पर दी धरना की चेतावनी बैरगनिया. नगर के राजगाड़िया भवन में तीन माह तक नर्सिंग प्रशिक्षण चला था. दशरथ मांझी कौशल विकास योजना के तहत चाणक्या फाउंडेशन नामक एनजीओ द्वारा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था. खास बात यह कि नगर में तीन माह तक प्रशिक्षण चला और स्थानीय बीडीओ आशुतोष आनंद को इसकी भनक तक नहीं लगी. प्रशिक्षणार्थियों में आक्रोश रविवार को स्थानीय अंबेदकर भवन में प्रशिक्षणार्थियों की एक बैठक दलित व महादलित नेता रामा पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि उक्त नर्सिंग प्रशिक्षण में प्रखंड के 120 दलित व महादलित छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. प्रशिक्षण तीन माह चला था. एनजीओ की ओर से प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को तीन हजार रुपये की दर से प्रशिक्षण अवधि का भुगतान करना था. साथ ही मेडिकल किट उपलब्ध कराया जाना था. सबों ने श्री पासवान को बताया कि एनजीओ द्वारा हर प्रशिक्षणार्थी से 100 रुपये वसूल कर मेडिकल किट दिया गया. मानदेय का भुगतान अब तक नहीं किया गया है. समन्वयक पर आरोप बैठक में एनजीओ के समन्वयक राकेश ठाकुर पर मानदेय मद की राशि गबन करने का आरोप लगाया गया. श्री ठाकुर को चेतावनी दी गयी कि 15 दिन के अंदर मानदेय का भुगतान नहीं करते हैं तो उनकी कार्यशैली के विरोध में प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया जायेगा. बता दें कि प्रशिक्षण में 80 छात्रा व 40 छात्र शामिल हुए थे. मौके पर अरुण बैठा, अमित कुमार, अजीत कुमार, जितेंद्र राम, संगीता कुमारी, राम अयोध्या पासवान, बबलू कुमार, शोभा कुमारी व अंजलि कुमारी समेत अन्य मौजूद थे. कहते हैं बीडीओस्थानीय बीडीओ आशुतोष आनंद ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण के संबंध में न तो उन्हें कोई जानकारी है और न ही एनजीओ की ओर से कोई सूचना दी गयी थी.
BREAKING NEWS
मानेदय की राशि गबन करने का आरोप
मानेदय की राशि गबन करने का आरोप फोटो नंबर-8 एनजीओ के प्रति आक्रोश व्यक्त करते प्रशिक्षणार्थी. 120 प्रशिक्षणार्थियों को नहीं मिल सका प्रशिक्षण राशि 15 दिनों में भुगतान नहीं करने पर दी धरना की चेतावनी बैरगनिया. नगर के राजगाड़िया भवन में तीन माह तक नर्सिंग प्रशिक्षण चला था. दशरथ मांझी कौशल विकास योजना के तहत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement