11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव बाद पहली बार लगा जनता दरबार

चुनाव बाद पहली बार लगा जनता दरबार फोटो नंबर- 31 जनता दरबार में डीएम व अन्य, 32 खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायत को पहुंचे महिला व पुरुष डुमरा : समाहरणालय में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. विस चुनाव के बाद डीएम का यह पहला जनता दरबार था. मौके पर परिहार प्रखंड की […]

चुनाव बाद पहली बार लगा जनता दरबार फोटो नंबर- 31 जनता दरबार में डीएम व अन्य, 32 खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायत को पहुंचे महिला व पुरुष डुमरा : समाहरणालय में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. विस चुनाव के बाद डीएम का यह पहला जनता दरबार था. मौके पर परिहार प्रखंड की परिहार उत्तरी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या चार की सहायिका इशरत खातून ने डीएम को बताया कि सीडीपीओ द्वारा अप्रैल 2008 से नवंबर 15 तक के मानदेय का भुगतान नहीं कराया जा रहा है. बार-बार सीडीपीओ से मिलने पर हाल में मात्र 21 हजार रुपया उसके खाते में भेजा गया, लेकिन उक्त राशि की बाबत पूरी जानकारी नहीं दी जा रही है. डीपीओ को जांच का आदेश दिया गया. कन्हौली के मड़पा गांव के मो नजीर दफाली ने बताया कि 22 अगस्त को लखनदेई पुल के डायवर्सन को पार करने के दौरान उनकी पुत्री की मौत हो गयी थी. उनका पूरा परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा है. सोनबरसा प्रखंड की मधेसरा पंचायत के डीलर सुखनंदन राम के द्वारा अक्तूबर व नवंबर का खाद्यान्न वितरण नहीं किया गया है. ग्रामीण सिकंदर दास व शशि कला देवी समेत अन्य महिला व पुरुष उपभोक्ता राशन कार्ड लेकर पहुंचे थे. मौके पर डीडीसी ए रहमान, एडीएम विभागीय जांच हरि शंकर राम व एसडीसी मंजूर अली समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. बॉक्स में :-नियुक्ति करने का आग्रह डुमरा : हाई कोर्ट के एकल बेंच के आदेश के आलोक में नौकरी से बरखास्त किये गये कार्यालय परिचारियों ने डीएम के जनता दरबार में आवेदन देकर नियुक्ति की मांग की है. कर्मियों ने हाई कोर्ट के डबल बेंच के आदेश के आलोक में डीएम को आवेदन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें