बीइओ हैं छुट्टी पर, बीआरसी में ताला फोटो नंबर- 30 बीआरसी में लगा ताला व मौजूद कार्यालय परिचारी नानपुर : स्थानीय बीइओ लक्ष्मी सिंह अवकाश पर हैं. बावजूद बीआरसी में ताला नहीं लगना है. उनके अवकाश पर जाते हीं बीआरसी में ताला लग गया है. यहां काम करने के लिए बीआरसीसी की नियुक्ति है, मगर वे भी तीन दिन से नदारद हैं. बता दें कि रायपुर गांव में बीआरसी है. गुरुवार को बीआरसी में प्रधान शिक्षकों की बैठक होनी थी. उन सबों को पूर्व में हीं सूचना दे दी गयी थी. अधिकांश प्रधान शिक्षक समय पर बीआरसी पहुंच गये थे. कार्यालय में ताला लगा देख शिक्षकों को यह समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर यह सब क्या हो रहा है. कुछ समय तक प्रधान शिक्षक व शिक्षक कार्यालय खुलने एवं बीइओ व बीआरसीसी का इंतजार किये. इसी बीच, कार्यालय परिचारी विनोद महतो ने बताया कि बीआरसी में तीन दिन से ताला लटका हुआ है. न तो बीइओ आ रहे हैं और न हीं बीआरसीसी. उसका कहना था कि पूर्व बीइओ बीआरसी में हीं रहते थे. नये बीइओ लक्ष्मी सिंह यहां से 12 किलोमीटर दूर पुपरी में आवास रखे हुए हैं. — कहते हैं बीइओ बीइओ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि उनके घर पर कार्यक्रम होने वाला है. इसी के चलते वे अवकाश पर हैं. बीआरसीसी को कार्यालय में रहना चाहिए. वे इसका पता लगायेंगे कि क्यों बीआरसीसी बीआरसी में ताला लगा कर गायब हैं.
BREAKING NEWS
बीइओ हैं छुट्टी पर, बीआरसी में ताला
बीइओ हैं छुट्टी पर, बीआरसी में ताला फोटो नंबर- 30 बीआरसी में लगा ताला व मौजूद कार्यालय परिचारी नानपुर : स्थानीय बीइओ लक्ष्मी सिंह अवकाश पर हैं. बावजूद बीआरसी में ताला नहीं लगना है. उनके अवकाश पर जाते हीं बीआरसी में ताला लग गया है. यहां काम करने के लिए बीआरसीसी की नियुक्ति है, मगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement