23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेशियों ने पेट्रोल जब्त कर किया आग के हवाले

मधेशियों ने पेट्रोल जब्त कर किया आग के हवाले फोटो नंबर- 22 विचार व्यक्त करते पूर्व सभासद बनन सिंह ठप रहेगा तांगा व टेंपो का भी परिचालन पूर्व सांसद बबन सिंह ने पत्रकारों को दी जानकारी मधेशी मोरचा व सरकार के बीच वार्ता विफल प्रतिनिधि,बैरगनिया. नेपाल के गौर में मधेश आंदोलन बुधवार को भी जारी […]

मधेशियों ने पेट्रोल जब्त कर किया आग के हवाले फोटो नंबर- 22 विचार व्यक्त करते पूर्व सभासद बनन सिंह ठप रहेगा तांगा व टेंपो का भी परिचालन पूर्व सांसद बबन सिंह ने पत्रकारों को दी जानकारी मधेशी मोरचा व सरकार के बीच वार्ता विफल प्रतिनिधि,बैरगनिया. नेपाल के गौर में मधेश आंदोलन बुधवार को भी जारी रहा. मधेशी मोरचा के कार्यकर्ताओं ने भारत- नेपाल सीमा पर धरना देने के साथ ही नाकेबंदी भी की, जिसके चलते वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. तस्करी का पेट्रोल फूंका रौतहट जिले के हजमिनिया में मोरचा के कार्यकर्ताओं ने तस्करी कर लाये जा रहे 96 लीटर पेट्रोल को जब्त कर आग लगा दिया. मोरचा के घटक दल संघीय समाजवादी फोरम, नेपाल के केंद्रीय सदस्य व पूर्व सभासद (पूर्व सांसद) बबन सिंह ने बताया कि शुक्रवार से आंदोलन को और तेज किया जायेगा. बाइक, तांगा व टेंपो का भी परिचालन पूरी तरह ठप रखा जायेगा. अब तस्करों से सख्ती स्थानीय रिपोर्ट क्लब में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सांसद श्री सिंह ने कहा कि नाकेबंदी की आड़ में पेट्रोल, डीजल व अन्य सामग्री तस्करी करने वालों से मोरचा कार्यकर्ता अब सख्ती से पेश आयेंगे. पकड़े जाने पर तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कहा कि सरकार के साथ बुधवार को मधेशी मोरचा की वार्ता विफल हो गयी. अब आंदोलन को और तेज करने के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा है. यह मधेशियों की अंतिम लड़ाई है. नेपाल सरकार प्रदेश के सीमांकन, नागरिकता समेत अन्य मुद्दों पर राजी नहीं हो रही है. ऐसे में मधेशी समुदाय के लोग समानता के अधिकार से वंचित रह जायेंगे. भारत को बदनाम करना अनुचित पूर्व सांसद का कहना था कि सरकार वार्ता के नाम पर आंदोलन को कमजोर करने की साजिश कर रही है. सीमा पर जारी धरने को लेकर भारत सरकार पर दोष मढ़ा जाना अनुचित है. नेपाल में भारत विरोधी कुछ लोग हैं जो भारत को बदनाम कर रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि मधेश के लोग अपने हक के लिए सीमा पर नाकेबंदी किये हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें