उगते सूर्य को अर्घ के साथ छठ पहापर्व का समापन फोटो नंबर-33, छठ घाट पर मौजूद परिवार के साथ मौजूद डीएम, 34, अर्घ देती व्रती महिलाएं, 35, ईख व हाथी से सजा छठ घाट डीएम भी घाट पर पहुंचे परिवार के साथशिवहर. नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धा भक्ति के साथ छठ महापर्व मनाया गया. दोपहर से ही व्रती व श्रद्धालु छठ घाटों पर पहुंचने लगे. इससे पूर्व घर के पुरुष सदस्य डाला लेकर घाटों के लिए रवाना हो गये. विभिन्न घाटों पर डाला सजा कर मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया गया. वहीं बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ दिया गया. इसके साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो गया. जीरो माइल घाट पर डीएम राज कुमार अपने घर के सदस्यों के साथ छठ देखने के लिए पहुंचे थे. नगर के गौरी शंकर पोखर, पछियारी पोखर, चुगरा पोखर, रानी पोखर व औराई पोखर समेत अन्य तालाब-पोखरों में व्रतियों ने पूरी आस्था के साथ अस्ताचलगामी सूर्य व उदीयमान सूर्य को अर्घ दिया. विभिन्न घाटों को विभिन्न रंगों के लाइट से मनमोहक अंदाज से सजाया गया था. इस दौरान अल्पावास गृह के कटैया निवासी रूप सागर देवी ने भी छठ व्रत रखी थी. उनका गार्ड राजू कुमार सिंह ने बताया कि रूप सागर देवी करीब बीस वर्षों से असम में रह रही थी. शिवहर आने के बाद वे महिला हेल्पलाइन गयी. करीब पांच दिनों से वे अल्पावास गृह की देख-रेख कर रही हैं. इधर छोटी रानी कैंपस स्थित काली मंदिर में भी कृत्रिम पोखर का निर्माण कर छठ पर्व मनाया गया. इस दौरान डीएम के निर्देश पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. रोशनी की पर्याप्त सुविधा के साथ ही घाटों पर नाव व गोताखोर की भी व्यवस्था की गयी थी. पर्व के दौरान नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि अंशुमान नंदन सिंह, वार्ड पार्षद गिरीश नंदन सिंह प्रशांत को विभिन्न घाटों का जायजा लेते देखा गया. वहीं स्थानीय थानध्यक्ष गणेश राम दल-बल के साथ गश्त लगाते दिखे.
BREAKING NEWS
उगते सूर्य को अर्घ के साथ छठ पहापर्व का समापन
उगते सूर्य को अर्घ के साथ छठ पहापर्व का समापन फोटो नंबर-33, छठ घाट पर मौजूद परिवार के साथ मौजूद डीएम, 34, अर्घ देती व्रती महिलाएं, 35, ईख व हाथी से सजा छठ घाट डीएम भी घाट पर पहुंचे परिवार के साथशिवहर. नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धा भक्ति के साथ छठ महापर्व मनाया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement