10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलसंड में गला रेत युवक की हत्या

(सीतामढ़ी) : थाना अंतर्गत रूपौली पंचायत के ओलीपुर गांव में सोमवार की देर शाम रामबाबू सहनी की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. रामबाबू का शव गिसारा-परतापुर रोड पर कदम के पेड़ के समीप से बरामद किया गया है. मृतक के शरीर पर जख्म के चार निशान हैं, जिसमें तीन चाकू व एक गोली […]

(सीतामढ़ी) : थाना अंतर्गत रूपौली पंचायत के ओलीपुर गांव में सोमवार की देर शाम रामबाबू सहनी की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. रामबाबू का शव गिसारा-परतापुर रोड पर कदम के पेड़ के समीप से बरामद किया गया है. मृतक के शरीर पर जख्म के चार निशान हैं, जिसमें तीन चाकू व एक गोली का निशान बताया जा रहा है.

थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने घटनास्थल के समीप से 7.65 बोर का एक जिंदा व एक मिस फायर कारतूस बरामद किया है. पिता के बयान पर प्राथमिकी, छह नामजद हत्या की घटना को लेकर मृतक के पिता गुदरी सहनी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मधकौल निवासी रंभू दास व वैद्यनाथ दास नामक दो भाई समेत अन्य चार को नामजद किया गया है.

गुदरी ने बताया है कि उसका पुत्र डीजे किराया पर लगा कर जीवनयापन करता है. किराया का राशि दोनों भाई पर रामबाबू का बकाया था. 16 नवंबर को रामबाबू बाजार गया था. वहां दोनों भाई से रामबाबू की मुलाकात हुई. रुपये मांगने पर शाम में देने की बात कही. आरोपित ने फोन कर बुलायागुदरी के अनुसार उसी दिन शाम में उनके पुत्र रामबाबू को फोन कर दोनों भाई ने रुपये ले जाने की बात कह बुलाया. वह देर रात तक नहीं लौटा.

घर के सदस्यों को लगा कि शायद वह जाफरपुर स्थित अपनी दुकान पर रूक गया होगा. 17 नवंबर को थानाध्यक्ष श्री पासवान ने मोबाइल पर कॉल कर सूचना दी कि उनके पुत्र की हत्या कर दी गयी है.क्या कहते हैं थानाध्यक्षथानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि लोहासी गांव के ग्रामीणों द्वारा हत्या की सूचना दी गयी थी. घटनास्थल का निरीक्षण कर शव बरामद किया गया है. अनुसंधान किया जा रहा है. काफी हद तक हत्यारों को सुराग लग चुका है. जल्द मामले का उद्भेदन कर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें