छठ में मां के साथ रहते हैं गांव पर फोटो नंबर- 21 मां के साथ अवधेश मिश्र. परिहार. भोजपुरी फिल्मों के चर्चित अभिनेता अवधेश मिश्र वर्षों से मुंबई में रहते हैं, मगर छठ में किसी भी वर्ष मां के साथ गांव पर रहना नहीं भूलते. किन्हीं कारणों से किसी-किसी वर्ष पत्नी व बच्चे छठ में घर पर नहीं आ पाते हैं, पर श्री मिश्र समय निकाल कर छठ में मां का साथ जरूर देते हैं. इस बार भी अकेले ही सही गांव पर चले आये हैं. वे कहते हैं कि मां जानकी देवी छठ करती हैं. जब मां छठ करे तो वे उसके साथ नहीं रहे, ऐसा हो ही नहीं सकता है. बताते हैं कि गांव में करीब 75 वर्ष से रंग मंच होता है. उनका पहला मंच गांव का ही था. उसके बाद पटना और मुंबई पहुंचे. अब तक करीब 200 फिल्मों में खलनायक की भूमिका अदा कर चुके श्री मिश्र प्रखंड के सुतिहारा गांव के रहने वाले हैं. कहते हैं कि दीवाली में 25 वर्ष बाद गांव आ सके हैं. पूर्व की तरह अब भी उनके यहां पटाखे नहीं फोड़े जाते. उनकी फिल्म ‘इच्छाधारी’ शीघ्र आने वाली है. इस फिल्म में अभिनेत्री रानी चटर्जी है. ‘दुल्हन अइसन चाही’ फिल्म से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले श्री मिश्र ने बताया कि वे 19 नवंबर को मुंबई चले जायेंगे. वहां 21 को भोजपुरी फिल्म अवार्ड का कार्यक्रम है. उनकी हिंदी फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ भी आने वाली है.
BREAKING NEWS
छठ में मां के साथ रहते हैं गांव पर
छठ में मां के साथ रहते हैं गांव पर फोटो नंबर- 21 मां के साथ अवधेश मिश्र. परिहार. भोजपुरी फिल्मों के चर्चित अभिनेता अवधेश मिश्र वर्षों से मुंबई में रहते हैं, मगर छठ में किसी भी वर्ष मां के साथ गांव पर रहना नहीं भूलते. किन्हीं कारणों से किसी-किसी वर्ष पत्नी व बच्चे छठ में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement