विस्फोटक के साथ दो नक्सली धराये फोटो नंबर- 22 प्रेस कांफ्रेंस में एसपी हरि प्रसाद एस, एएसपी व अन्य सुप्पी ओपी क्षेत्र के हरपुर पिपरा में पकड़े गये नक्सली दो डेटोनेटर, 30 किलो गंधक व परचा बरामद रात्रि में नक्सली घटना को अंजाम देने की थी योजना पकड़ा गया दिनेश पंडित चार जिलों का था वांछित सीतामढ़ी. सुप्पी ओपी क्षेत्र के हरपुर पिपरा गांव में छापेमारी के दौरान दो नक्सली पकड़ाये हैं. दोनों का नाम दिनेश पंडित उर्फ दया एवं हरेंद्र दास है. इसके पास से दो डेटोनेटर, गंधक 30 किलो विस्फोटक पदार्थ, करीब 500 ग्राम ग्लिसरीन, बिजली का तार व नक्सली परचा भी बरामद किया गया है. दो नक्सलियों की गिरफ्तारी जिला पुलिस की एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. नक्सलियों को पकड़ने के लिए एएसपी अभियान संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व टीम गठित की गयी थी. सूचना पर छापेमारी एसपी हरि प्रसाद एस ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी दी. बताया कि सूचना मिली कि हरपुर पिपरा गांव में कुछ नक्सली किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए हैं और योजना बना रहे हैं. तब एएसपी अभियान के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. अन्य साथी हो गये फरार हरपुर पिपरा गांव में रविवार की रात छापेमारी की गयी. पूछताछ में दोनों नक्सलियों ने बताया कि उसके कई साथी बम बनाने में जुटे हुए थे. रात्रि में नक्सली घटना को अंजाम देना था. एसपी ने बताया कि दिनेश पंडित उर्फ दया एवं हरेंद्र दास तिरहुत सब जोनल कमांडर लालबाबू सहनी उर्फ भास्कर का बेहद करीबी सहयोगी है. दो बार जेल जा चुका है दिनेश एसपी ने बताया कि सब जोनल कमांडर भास्कर के निर्देश पर इन दोनों नक्सलियों ने कई नक्सल घटनाओं को अंजाम दिया है. दिनेश पंडित पूर्व में दो बार नक्सल घटनाओं को अंजाम देने के कारण जेल जा चुका है. वह 10 से अधिक नक्सली वारदातों में शामिल रहा है. सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी व मुजफ्फरपुर पुलिस दिनेश पंडित की तलाश कर रही थी. एसपी ने बताया कि फरार नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. टीम में शामिल अधिकारी छापेमारी के लिए एएसपी अभियान श्री सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में सुप्पी ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार बथनाहा थानाध्यक्ष संतोष शर्मा, एसएसबी के डिप्टी कमांडेट एके कच्छप, एसटीएफ, एसएसबी व क्यूआरटी के जवान शामिल थे.
BREAKING NEWS
वस्फिोटक के साथ दो नक्सली धराये
विस्फोटक के साथ दो नक्सली धराये फोटो नंबर- 22 प्रेस कांफ्रेंस में एसपी हरि प्रसाद एस, एएसपी व अन्य सुप्पी ओपी क्षेत्र के हरपुर पिपरा में पकड़े गये नक्सली दो डेटोनेटर, 30 किलो गंधक व परचा बरामद रात्रि में नक्सली घटना को अंजाम देने की थी योजना पकड़ा गया दिनेश पंडित चार जिलों का था […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement