सीमावर्ती क्षेत्रों में गब्बर का आतंक! फोटो नंबर-7, कमरे में बिखरा सामान, 8, पीड़ित के आवास पर मौजूद ग्रामीण. सीतामढ़ी. जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में गब्बर के आतंक ने खौफ का माहौल कायम कर दिया है. फर्क सिर्फ इतना है कि अब घोड़ों की टाप के बीच गब्बर नहीं आते, अब वह गुरिल्ला की तरह किसी के घर पर धावा बोलते है और पुलिस के आने से पहले फरार हो जाते है. पुलिस के खिलाफ ग्रामीण उग्रडकैती की घटनाओं ने स्थानीय थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. सोमवार को चगेनमा गांव में ग्रामीणों की जुबान पुलिस के खिलाफ आग उगल रही थी. वे पुलिस पर आत्मनिर्भर न होकर, खुद अपनी सुरक्षा को लेकर सोचने पर विवश दिख रहे थे. आठ दिन के अंदर तीसरी डकैतीपिछले आठ दिनों के अंदर डकैतों ने तीसरी बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस तंत्र को खुली चुनौती दी है. सुरसंड व परिहार के बाद डकैतों ने रविवार की रात बेला थाना के चगेनमा गांव में डकैती की घटना को अंजाम देकर पुलिस गश्ती की पोल खोल कर रख दी है. इस वर्ष डकैती की घटनाएं 13. 09 अक्तूबर : बेला थाना क्षेत्र के मच्छपकौनी गांव में सशस्त्र डकैतों ने राजकिशोर साह के घर धावा बोल कर नगदी, आभूषण समेत करीब चार लाख की संपत्ति लूट ली. 14. 09 अक्तूबर : पुपरी नगर पंचायत के राजबाग मुहल्ले में डकैतों ने मनोज कुमार चौधरी के घर धावा बोल कर नगदी समेत पांच लाख की संपत्ति लूट ली. डकैतों के हमले में जख्मी गृहस्वामी की इलाज के दौरान पटना में मौत. 15. 09 नवंबर : सुरसंड थाना क्षेत्र के मेधपुर गांव में डकैतों ने किसान महेश्वर चौधरी समेत तीन के घरों से नगदी, आभूषण समेत करीब 20 लाख की संपत्ति लूट ली.16. 10 नवंबर : परिहार थाना क्षेत्र के अंदौली गांव में चिमनी व सीमेंट व्यवसायी अब्दुल रयूफ के घर नगद व जेवरात समेत 3.50 लाख की संपत्ति लूट ली.
BREAKING NEWS
सीमावर्ती क्षेत्रों में गब्बर का आतंक!
सीमावर्ती क्षेत्रों में गब्बर का आतंक! फोटो नंबर-7, कमरे में बिखरा सामान, 8, पीड़ित के आवास पर मौजूद ग्रामीण. सीतामढ़ी. जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में गब्बर के आतंक ने खौफ का माहौल कायम कर दिया है. फर्क सिर्फ इतना है कि अब घोड़ों की टाप के बीच गब्बर नहीं आते, अब वह गुरिल्ला की तरह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement