11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने छठ घाटों का लिया जायजा, दिया नर्दिेश

डीएम ने छठ घाटों का लिया जायजा, दिया निर्देश फोटो नंबर- 1 छठ का निरीक्षण करते डीएम राजीव रौशन, डीडीसी ए रहमान, एडीएम डीएन मंडल व अन्य, 2 टूटी सड़क. छठ घाटों के निरीक्षण में डीएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश सीतामढ़ी. आस्था का महापर्व छठ रविवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. सोमवार […]

डीएम ने छठ घाटों का लिया जायजा, दिया निर्देश फोटो नंबर- 1 छठ का निरीक्षण करते डीएम राजीव रौशन, डीडीसी ए रहमान, एडीएम डीएन मंडल व अन्य, 2 टूटी सड़क. छठ घाटों के निरीक्षण में डीएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश सीतामढ़ी. आस्था का महापर्व छठ रविवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. सोमवार को व्रतियों द्वारा पूरे श्रद्धा भाव से खरना मनाया गया. घाट की सफाई को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद हैं. डीएम राजीव रौशन, डीडीसी ए रहमान, एडीएम डीएन मंडल, नपं डुमरा के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, डुमरा बीडीओ, सीओ संतोष कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आशुतोष कुमार व सहायक अभियंता अमर प्रकाश समेत कई अधिकारियों ने नगर पंचायत, डुमरा स्थित कैलाशपुरी पुल के दोनों ओर बने, चंडीधाम के समीप वाले तलखापुर मठ व मसजिद के समीप, परोड़ी पुल के समीप व सीतामढ़ी लखनदेई पुल के समीप की छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम श्री राैशन ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए अधूरे कार्य को 24 घंटे के अंदर पूरा करने को कहा.डुमरा जेई का वेतन बंद का निर्देश कैलाशपुरी घाट का निरीक्षण करते समय डीएम ने वहां की बिजली व्यवस्था को देख कर बिफर गये. कार्यपालक अभियंता को फोन कर बुलाया गया. विद्युत तार की बदतर स्थिति को दिखाते हुए डीएम ने कार्यपालक अभियंता को शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया. साथ ही विद्युत के कनीय अभियंता, डुमरा का वेतन बंद करने का निर्देश दिया. कहा, कार्य पूरा होने तक जेइ का वेतन बंद रहेगा. नाला पर स्लैब का निर्देश कैलाशपुरी चौक पर पूर्व से निर्मित नाला पर स्लैब नहीं है. छठ में काफी भीड़ होती है और नाले में गिर कर लोग चोटिल हो जाने की आशंका बनी रहती है. इसको ध्यान में देते हुए डीएम ने नाला पर स्लैब डालने का निर्देश दिये. वहीं पुल से उत्तर चंडीधाम के समीप एक स्थान पर सड़क टूट गया है, उसे भी जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. नपं के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि नाला पर तत्काल बांस की चचरी डाल कर और फिर नपं की आगामी बैठक में योजना को पारित कर स्लैब व सड़क निर्माण आदि कार्य कराया जायेगा. मौके पर नपं अध्यक्ष विमला सिन्हा के प्रतिनिधि मोहन कुमार, उपाध्यक्ष गजेंद्र यादव, वार्ड 11 के पार्षद रंजीत कुमार, जेइ आलोक कुमार, धर्मनाथ यादव समेत दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें