8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ व्रतियों के बीच सामग्री का वितरण

छठ व्रतियों के बीच सामग्री का वितरण फोटो-12 महिलाओं को वस्त्र देती क्लब की पदाधिकारी, 24 वस्त्र देते बैंक प्रबंधक व अन्यलायनेस क्लब वेस्ट एवं प्रियदर्शिनी के तत्वावधान में कार्यक्रमश्री सीतामढ़ी गोशाला के 21 स्टाफ को दिया गया सामानसीतामढ़ी. नगर के विभिन्न संगठनों द्वारा रविवार को लोक आस्था का पर्व छठ के अवसर पर जरूरतमंद […]

छठ व्रतियों के बीच सामग्री का वितरण फोटो-12 महिलाओं को वस्त्र देती क्लब की पदाधिकारी, 24 वस्त्र देते बैंक प्रबंधक व अन्यलायनेस क्लब वेस्ट एवं प्रियदर्शिनी के तत्वावधान में कार्यक्रमश्री सीतामढ़ी गोशाला के 21 स्टाफ को दिया गया सामानसीतामढ़ी. नगर के विभिन्न संगठनों द्वारा रविवार को लोक आस्था का पर्व छठ के अवसर पर जरूरतमंद व्रतियों के बीच सामग्री का वितरण किया गया. लायनेस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट की अध्यक्षा सविता हिसारिया की अध्यक्षता में नगर के राजोपट्टी स्थित शिव मंदिर में 140 छठ व्रतियों को साड़ी व नारियल दिया गया. क्लब की संयुक्त मंत्री प्रो ज्योति सुंदरका ने बताया कि एक दिन पूर्व श्री सीतामढ़ी गोशाला में गोशाला स्टाफ के बीच 21 सेट साड़ी, नारियल, नींबू और सूप समेत पूजन सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर सचिव कुसुम सुंदरका, राजकुमारी देवी, सज्जन हिसारिया, चंदा जालान, सीमा गुप्ता, उमा खेतान, जुली सर्राफ, उर्मिला हिसारिया, गायत्री अग्रवाल समेत अन्य सदस्या उपस्थित थी. 21 व्रतियों को मिला अर्ध सामग्रीवहीं लायंस क्लब सीतामढ़ी प्रियदर्शिनी द्वारा स्थानीय आचार्य श्री सुदर्शन जी लायंस सेंट्रल अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर के प्रांगण में 21 छठ व्रतियों के बीच अर्ध सामग्री पीतल का सूप, नारियल, साड़ी सेट, फल, धूप, अगरबत्ती एवं नगद राशि दिया गया. मौके पर क्लब की अध्यक्ष डॉ विभा ठाकुर, सचिव पॉली चौधरी, तारा खेमका, डॉ रेणु चटर्जी, इंदू गुप्ता, डॉ लता गुप्ता, रेशमा शर्मा, गीता सिंह, पूर्णिमा सिंह, सरिता सिन्हा, कनक झा, बरखा रानी, रूबी सिंह, गीता मिश्रा, राजकुमार खेमका, मुकेश कुमार सिन्हा, डॉ दीपक कुमार चौधरी, मोहन कुमार, अमित कुमार, शंकर नाथ चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित थे. स्कूल प्रबंधन की ओर से मिला वस्त्र उधर नंदनी माधव डीएवी पब्लिक स्कूल, राघोपुर बखरी के प्रांगण में स्कूल प्रबंधन द्वारा 51 छठ व्रतियों के बीच वस्त्रों का वितरण किया गया. मौके पर यूको बैंक के सहायक प्रबंधक रौशन कुमार, स्कूल के निदेशक श्रुति रंजन सिंह, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, मनीष कुमार, अमित कुमार, रौशनी कुमारी, धीरेंद्र, अनु कपूर, मनोहर कुमार, नागेश्वर राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें