22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा फल के प्रकाशन में त्रुटि

परीक्षा फल के प्रकाशन में त्रुटि सीतामढ़ी. सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला, जमुइ सत्र-2015-16 वर्ग छह में नामांकन के लिए परीक्षाफल प्रकाशन में आरक्षण नियमों का उल्लंघन कर इबीसी के स्थान पर बीसी कोटि का परीक्षाफल प्रकाशन करने का मामला प्रकाश में आया है. आरटीआइ से सूचना मांगने के बाद सुरसंड प्रखंड के बखरी गांव निवासी […]

परीक्षा फल के प्रकाशन में त्रुटि सीतामढ़ी. सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला, जमुइ सत्र-2015-16 वर्ग छह में नामांकन के लिए परीक्षाफल प्रकाशन में आरक्षण नियमों का उल्लंघन कर इबीसी के स्थान पर बीसी कोटि का परीक्षाफल प्रकाशन करने का मामला प्रकाश में आया है. आरटीआइ से सूचना मांगने के बाद सुरसंड प्रखंड के बखरी गांव निवासी वैद्यनाथ ठाकुर ने मामले की शिकायत स्कूल के प्राचार्य व डीएम, जमुइ से की है. क्या है मामलाश्री ठाकुर ने आवेदन में बताया है कि बलराम महतो की पुत्री ज्योति कुमारी का रोल नंबर-520115152 है. वह सूड़ी जाति व बीसी कोटा के अंतर्गत आता है. ज्योति ने डब्लूबीसी कोटि के अंतर्गत आवेदन किया था. इनका परीक्षाफल प्रकाशन डब्लूबीसी कोटि में होना चाहिए. जबकि ज्योति का परीक्षाफल इबीसी कोटि के क्रम संख्या-01 पर है. इसी प्रकार नालंदा जिला के विजय कुमार सिंह की पुत्री साधना का डब्लूबीसी कोटि के परीक्षाफल प्रकाशन में क्रम संख्या-02 पर रोल नंबर-720115460 का प्राप्तांक 82 है, जबकि बलराम महतो की पुत्री ज्योति कुमारी का प्राप्तांक 84 है. जो नियमानुकूल नही है. बताया है कि सहरसा जिला के नारायण चौरसिया की पुत्री मौसम कुमारी का रोल नंबर-410115138 का जन्मतिथि 8.6.2005 है. जो आयोग द्वारा निर्धारित उम्र सीमा 1 अप्रैल 2015 को 10 से 12 वर्ष के अंतर्गत होनी चाहिए. जबकि मौसम कुमारी का उम्र 9 वर्ष 9 महीना 23 दिन हो रहा है, फिर भी परीक्षाफल इबीसी कोटि के क्रम संख्या 03 में दर्ज है. जो आयोग के नियम के विरुद्ध है. श्री ठाकुर ने प्राचार्य व डीएम से उक्त त्रुटि पर ध्यान देते हुए विद्यालय नामांकन के नियमानुकूल नामांकन प्रक्रिया पूरा करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें