31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटाखें की एक भी लाइसेंसी दुकान नहीं

पटाखें की एक भी लाइसेंसी दुकान नहीं फोटो नंबर- 38 व 39 शहर में सजी पटाखें की दुकान अवैध दुकानदारों को प्रशासन से मिलती है मदद सिर्फ कागज पर अवैध दुकानों पर होती है कार्रवाई इस बार कार्रवाई की बाबत अब तक जारी नहीं हुआ पत्र प्रतिनिधि, सीतामढ़ी. दीवाली के मौके पर शहर व ग्रामीण […]

पटाखें की एक भी लाइसेंसी दुकान नहीं फोटो नंबर- 38 व 39 शहर में सजी पटाखें की दुकान अवैध दुकानदारों को प्रशासन से मिलती है मदद सिर्फ कागज पर अवैध दुकानों पर होती है कार्रवाई इस बार कार्रवाई की बाबत अब तक जारी नहीं हुआ पत्र प्रतिनिधि, सीतामढ़ी. दीवाली के मौके पर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह पटाखें की दुकान सज गयी है लेकिन जिला में पटाखा की एक भी दुकान लाइसेंसी नहीं है. बावजूद खुलेआम सड़क किनारे पटाखें की बिक्री की जा रही है. यह देख कर भी प्रशासनिक अधिकारी खामोश हैं. अधिकारी नहीं हैं गंभीर अवैध रूप से पटाखों की बिक्री रोकने के प्रति अधिकारी गंभीर नहीं हैं. वैसे भी अधिकारी ऐसे मामले में तब गंभीर होते हैं जब कोई बड़ा हादसा होता है. अधिकारियों को यह भली-भांति मालूम है कि खुदरा तो दूर पटाखा के थोक विक्रेता के पास भी लाइसेंस नहीं हैं. फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. बीच शहर में पटाखे का गोदाम नियमानुसार पटाखें का गोदाम भीड़-भाड़ वाले इलाके से अलग रखा जाना चाहिए, लेकिन शहर में पटाखा के जितने भी थोक विक्रेता हैं, सभी का गोदाम बीच शहर में ही है. बता दें कि थोक विक्रेताओं की दुकान व गोदाम महंत साह चौक से सोनापट्टी के बीच है. पटाखा के अत्यधिक ज्वलनशील होने के चलते ही शहर से अलग गोदाम रखने को कहा जाता है, मगर प्रशासन का अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग मिलने से पटाखा की खरीद- बिक्री के तमाम नियम व कायदे फेल हो गये हैं. कार्रवाई की कागजी खानापूर्ति पटाखा के अवैध विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन के स्तर से हर वर्ष दीवाली के दो-तीन दिन पूर्व पत्र निर्गत किया जाता है, जिसमें एसडीओ, बीडीओ व थानाध्यक्षों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाता है. यह हकीकत है कि डीएम के सख्त आदेश के बावजूद किसी भी वर्ष एक भी पटाखा के दुकानदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी. दुकानों पर खास कर पुलिस वाले पहुंचते जरूर हैं, पर छापामारी व कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर लेते हैं. सरकारी आंकड़ा भी इसका गवाह है कि वर्षों से अब तक एक भी दुकानदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. हद तो यह कि इस बार जिला प्रशासन के स्तर से अब तक पत्र भी जारी नहीं किया गया है, जबकि दीवाली के दो दिन शेष रह गये हैं. कहते हैं अधिकारी नगर इंस्पेक्टर रामाशीष कामती व नानपुर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि अवैध रूप से पटाखा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी है. जिला प्रशासन से ऐसा आदेश मिला हुआ है. शीघ्र कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें