पुरस्कृत किये गये सफल प्रतिभागी फोटो नंबर-34, रंगोली बनाते बच्चेहेलेंस में प्रतियोगिता का आयोजन सीतामढ़ी. दीवाली के मौके पर हेलेंस स्कूल, डुमरा में साेमवार को बच्चों के बीच रंगोली, कार्ड व दीया निर्माण प्रतियोगिता का निर्माण किया गया. रंगोली में कक्षा तीन से सात तक के 160 बच्चों ने भाग लिया. बच्चों को 38 समूह में बांट कर प्रतियोगिता में शामिल किया गया. इसमें ग्रुप संख्या 29, 18 व 30 क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. तीनों ग्रुप की लीडर क्रमश: लक्ष्मी कुमारी, ग्रेसी राय व जयंती गुप्ता थी. जूनियर ग्रुप में ग्रुप नंबर 4, 11 व 37 ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. तीनों की ग्रुप लीडर क्रमश: नूरजहां, जूही कुमारी व रीमा कुमारी थी. ग्रुप नंबर-26, 16, 23, 27, 31, 34, 35 व 38 को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. कार्ड निर्माण प्रतियोगिता में रूपेश कुमार, आदित्य राज व सृजन कुमार ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. शुभम को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सांत्वना पुरस्कार दिया गया. जूनियर वर्ग में शुभांशु, कुंदन व माधव को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मिला. दीप निर्माण प्रतियोगिता में अल्तमा, अमिषा व मरियम को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मिला. मौके पर प्राचार्य चंदा सिन्हा ने बच्चों को पुरस्कृत करने के साथ हीं उनकी सृजनशिलता व कल्पना की प्रशंसा की. बॉक्स मेंअनाथालय में सामग्री का वितरणसीतामढ़ी. हेलेंस स्कूल के वर्ग 9 व 10 के छात्रों ने अपने जेब खर्च की राशि से पटाखा, मिठाइ, स्वेटर, पेन, कॉपी व चॉकलेट की खरीद कर शहर स्थित अनाथालय के बच्चों के बीच वितरित किया. इन बच्चों में शुभम व अंजली के अलावा शिक्षक धीरज कुमार व शिक्षिका बिम्मी सिन्हा शामिल थी.
BREAKING NEWS
पुरस्कृत किये गये सफल प्रतिभागी
पुरस्कृत किये गये सफल प्रतिभागी फोटो नंबर-34, रंगोली बनाते बच्चेहेलेंस में प्रतियोगिता का आयोजन सीतामढ़ी. दीवाली के मौके पर हेलेंस स्कूल, डुमरा में साेमवार को बच्चों के बीच रंगोली, कार्ड व दीया निर्माण प्रतियोगिता का निर्माण किया गया. रंगोली में कक्षा तीन से सात तक के 160 बच्चों ने भाग लिया. बच्चों को 38 समूह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement