21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस पर जमकर हुई खरीदारी

धनतेरस पर जमकर हुई खरीदारी फोटो. 001 बर्तन की दूकान पर खरीदारी करते लोग. 002 पिपराही मोड़ पर जाम का दृश्य. 003 मूर्ति की खरीदारी करते ग्राहकशिवहर. धनतेरस पर नगर में लोगों ने जमकर खरीदारी की. लोगों ने मिट्टी के बर्तन के अलावा अभूषणों की भी खरीदारी की. वही कपड़ा दुकान से लेकर झाड़ू की […]

धनतेरस पर जमकर हुई खरीदारी फोटो. 001 बर्तन की दूकान पर खरीदारी करते लोग. 002 पिपराही मोड़ पर जाम का दृश्य. 003 मूर्ति की खरीदारी करते ग्राहकशिवहर. धनतेरस पर नगर में लोगों ने जमकर खरीदारी की. लोगों ने मिट्टी के बर्तन के अलावा अभूषणों की भी खरीदारी की. वही कपड़ा दुकान से लेकर झाड़ू की दुकान पर, लक्ष्मी गणेश की मूर्ति की दुकान से माला की दुकान तक खरीदारों की भीड़ लगी हुई थी. पीतल का सूप जहां 200 से 300 रुपये में बिका. वही करछूल 40 से 80 रुपये तक बेची गयी. प्रेशर कुकर से लेकर चम्मच तक लोग खरीदते नजर आये. लक्ष्मी गणेश की मूर्ति 20 रुपये से 400 रुपये तक बेची गयी. स्वर्ण व्यवसायी ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि चांदी का सिक्का 350 से 550 रूपये तक बेचा गया. जबकि सोना का सिक्का 21 हजार से 25 हजार तक में बेचा गया. वही इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की भी बिक्री हुई. वही करीब करोड़ों रुपये की काराेबार का अनुमान है. उधर, खरीदारों की भीड़ के कारण आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी. जाम से आवागमन बाधितनगर का एनएच 104 मुख्य पथ घंटों जाम रहा. इसके कारण आवागमन की समस्या उत्पन्न होती रही. हालांकि इस बीच पुलिस की सक्रियता भी कायम रही. पिपराही मोड़ पर जहां बार बार जाम की स्थिति के कारण आवागमन की समस्या उत्पन्न होती रही. वही गुदरी बाजार, रजिस्ट्री चौक पर भी जाम से आवागमन की समस्या उत्पन्न होती रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें