सोनबरसा. थाना क्षेत्र के चिलरा गांव में सोमवार को स्नान करने गई छह वर्षीय बच्ची की नहर में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद परिवार समेत पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 3 निवासी बाबूलाल मुखिया की पत्नी पूनम देवी अपने बच्चों के साथ सलूइस गेट के पास नहर में स्नान करने गई थीं. इसी दौरान उनकी छह वर्षीय बेटी नहर के गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. मां के होश संभलने से पहले ही मासूम की डूबकर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद बच्ची को बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस को खबर दी गई. सूचना पर पहुंची सोनबरसा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका दो भाई और तीन बहनों में दूसरे नंबर पर थी. मासूम की मौत से परिवार के लोग बदहवास हैं और गांव में गम का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

