क्रेता व विक्रेता दोनों उठा रहे लाभ (शौपिंग फेस्टिवल) फोटो नंबर- 34 इ-वर्ल्ड दुकान में सामान लेता ग्राहक सीतामढ़ी. प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल का लाभ दुकानदार से अधिक ग्राहक उठा रहे हैं. दुकानदार को सामान की बिक्री पर मुनाफा मिल रहा है तो ग्राहक को हर सामान की खरीद पर कुछ न कुछ छूट मिल रहा है. ग्राहकों को उपहार भी मिल रहा है. हालांकि लॉटरी में नाम आने वाले ग्राहकों को ही उपहार दिये जाने का प्रावधान है. अब तक कई ग्राहकों को उपहार मिल चुका है. इसके चलते ग्राहक विशेष कर उन दुकानों की ओर अधिक रुख कर रहे हैं, जहां शॉपिंग फेस्टिवल का लाभ मिल रहा है. इ-वर्ल्ड में बिक्री बढ़ी शॉपिंग फेस्टिवल के चलते पुपरी नगर स्थित इ-वर्ल्ड नामक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में समान की बिक्री बढ़ गयी है. प्रतिदिन अच्छी संख्या में ग्राहक उक्त दुकान से फिलिप्स, बजाज व उषा समेत अन्य नामी-गिरामी कंपनियों की घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स समान खरीद रहे हैं. दुकानदार केके मित्तल ने बताया कि दीवाली व छठ को लेकर नये रेंज के इलेक्ट्रॉनिक्स समान का स्टॉक उपलब्ध है. ग्राहक खरीद भी रहे हैं. शॉपिंग फेस्टिवल से वे खुश हैं और उनसे अधिक ग्राहक. बताया कि दीवाली को ले रंग-बिरंगी व आकर्षक नाइट बल्ब के अलावा पावर सेवर बल्ब, इलेक्ट्रिक कुकर प्रेशर, मिक्सचर ग्राइंडर, जूसर, टेबल फैन, स्टैंड फैन, नाइट टच लैंप व अन्य घरेलू सामग्री का कलेक्शन उपलब्ध है. हर खरीदारी पर ग्राहकों को छूट दी जा रही है.
BREAKING NEWS
क्रेता व वक्रिेता दोनों उठा रहे लाभ
क्रेता व विक्रेता दोनों उठा रहे लाभ (शौपिंग फेस्टिवल) फोटो नंबर- 34 इ-वर्ल्ड दुकान में सामान लेता ग्राहक सीतामढ़ी. प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल का लाभ दुकानदार से अधिक ग्राहक उठा रहे हैं. दुकानदार को सामान की बिक्री पर मुनाफा मिल रहा है तो ग्राहक को हर सामान की खरीद पर कुछ न कुछ छूट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement