31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटी गयी बोलेरो के साथ सरगना गिरफ्तार

लूटी गयी बोलेरो के साथ सरगना गिरफ्तार औराई थाना क्षेत्र के सरहंचिया का रहनेवाला है सरगना सुभाषननिहाल में रह कर सुभाष देता था लूट को अंजामतीन नवंबर को चालक को चाकू मार कर लूटी गयी थी बोलेरोसीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर. रून्नीसैदपुर थाने की पुलिस ने शनिवार को मेहसौल (रून्नीसैदपुर) से लूटी गयी बोलेरो की बरामदगी के साथ ही […]

लूटी गयी बोलेरो के साथ सरगना गिरफ्तार औराई थाना क्षेत्र के सरहंचिया का रहनेवाला है सरगना सुभाषननिहाल में रह कर सुभाष देता था लूट को अंजामतीन नवंबर को चालक को चाकू मार कर लूटी गयी थी बोलेरोसीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर. रून्नीसैदपुर थाने की पुलिस ने शनिवार को मेहसौल (रून्नीसैदपुर) से लूटी गयी बोलेरो की बरामदगी के साथ ही गैघट गांव में छापेमारी कर गिरोह के सरगना सुभाष ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. वह मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना अंतर्गत सरहंचिया गांव का रहनेवाला है. यहां अपने ननिहाल में रह कर सहयोगियों के साथ वाहन लूट को अंजाम दे रहा था. थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि विगत तीन नवंबर की रात इस गिरोह के अपराधियों ने मेहसौल(रून्नीसैदपुर) गांव के पास चालक को चाकू मार कर जख्मी करने के बाद उक्त बोलेरो(बीआर 06पीसी 0960) को लूट लिया था. चालक मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना अंतर्गत मंगौली निवासी ललन राय गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाया था. 11 सौ में तय किया था बोलेरो का भाड़ाइस संबंध में थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया था. पुलिसिया पूछताछ में सुभाष ने बताया है कि तीन नवंबर को उसके दो साथी बघाड़ी गांव निवासी विक्की कुमार एवं गैघट निवासी भोला कुमार उक्त बोलेरो को मुजफ्फरपुर से मेहसौल(रून्नीसैदपुर) के लिए 11 सौ रुपये भाड़ा तय कर चला था. सुभाष ने दिवेश के घर लगाया था गाड़ीपूर्व से बनायी गयी योजना के तहत सुभाष ठाकुर के साथ गैघट निवासी रूपेश कुमार, गोविंद कुमार एवं बघाड़ी निवासी रौशन कुमार के साथ एक दूसरे बोलेरो पर सवार होकर घटना को अंजाम देने के लिए चला. घटना को अंजाम देने के बाद लूटी गयी बोलेरो लेकर सभी मानपुर रत्नावली पहुंचा, जहां सुभाष ने अपने रिश्तेदार दिवेश कुमार के दरवाजे पर यह कह कर लगाया कि गाड़ी उसके मालिक की है, जिसका वह चालक है तथा बाद में ले जायेगा. — दिवेश ने दी थी पुलिस को सूचनाउधर लूट की खबर समाचार पत्रों में छपते हीं दिवेश गाड़ी का नंबर देख कर घबरा गया. उसने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी, जिसके बाद थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई कर बोलेरो जब्त कर लिया. इसके कुछ देर बाद हीं सुभाष को गैघट से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शेष अपराधियों को दबोचने के लिए छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें