11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना स्थल व डुमरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

मतगणना स्थल व डुमरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सीतामढ़ी. मतगणना को ले मतगणना स्थल व जिला मुख्यालय, डुमरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. जगह-जगह पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कई अधिकारियों को गश्ती में लगाया गया है. किसकी कहां पर प्रतिनियुक्ति डीडीसी आवास के समीप प्रथम बैरिकेडिंग के […]

मतगणना स्थल व डुमरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सीतामढ़ी. मतगणना को ले मतगणना स्थल व जिला मुख्यालय, डुमरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. जगह-जगह पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कई अधिकारियों को गश्ती में लगाया गया है. किसकी कहां पर प्रतिनियुक्ति डीडीसी आवास के समीप प्रथम बैरिकेडिंग के समीप डीटीओ चंदन चौहान, डीपीओ प्रेमचंद्र, अवर निरीक्षक राकेश गोसाईं व सहायक अवर निरीक्षक आस नारायण प्रसाद की प्रतिनियुक्ति की गयी. एमपी हाइस्कूल के दक्षिणी द्वार पर एसडीसी मंजूर अली व आत्मा के निदेशक देव नारायण साहू, एमपी हाइस्कूल के साइकिल स्टैंड के पास बीइओ जय प्रकाश शर्मा व डुमरा बीइओ अमरेंद्र पाठक, डायट भवन के मुख्य द्वार पर डीएसओ रविकांत सिन्हा व बैरगनिया बीइओ अजय कुमार त्रिवेदी, डायट भवन के पश्चिमी द्वार पर एमडीएम के डीपीओ जयशंकर ठाकुर व सुप्पी बीइओ शशिभूषण तिवारी, डायट भवन गेट के अंदर डीआरडीए निदेशक रोहित कुमार, एमपी हाइस्कूल के पूर्वी द्वार पर पुपरी डीसीएलआर निशांत व रीगा एमओ विकास रंजन की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतगणना हॉल पर भी प्रतिनियुक्ति मतगणना हॉल के मुख्य द्वार व हॉल के अंदर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए भी पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. रीगा विस क्षेत्र के लिए बीसीओ वीरेंद्र कुमार व रीगा बीइओ इसलाम अंसारी, बथनाहा के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो साजिद व मेजरगंज एमओ सुजीत कुमार, परिहार के लिए नगर पंचायत, डुमरा के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार व बथनाहा बीइओ अरुण कुमार ठाकुर, सुरसंड के लिए डीएओ प्रवीण कुमार झा व सोनबरसा बीइओ कामेश्वर पासवान, बाजपट्टी के लिए एसडीसी गोपाल शरण व सुरसंड के आपूर्ति निरीक्षक सुनील सिंह, सीतामढ़ी के लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मो रासिद आलम व सुरसंड बीइओ रामसेवक राम, रून्नीसैदपुर के लिए जिला योजना पदाधिकारी ओम प्रकाश व पुपरी एमओ सहेंद्र कुमार सिंह एवं बेलसंड विस क्षेत्र के लिए बेलसंड नपं के कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार दास व पुपरी बीइओ नीतिश्वर महतो की बतौर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति की गयी है. बॉक्स में :-यहां भी रहेंगे दंडाधिकारी डुमरा. विश्वनाथपुर चौक पर बाजपट्टी बीइओ श्याम कुमार की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अंबेदकर स्थल के समीप नानपुर बीइओ लक्ष्मी सिंह, स्टेट बैंक, डुमरा के समीप बोखड़ा बीइओ रामवृक्ष सिंह, बड़ी बाजार चौक पर रून्नीसैदपुर बीइओ माधवेंद्र कुमार व परसौनी बीइओ नीतिश्वर पांडेय, शंकर चौक पर थुम्मा बीइओ बालेश्वर चौधरी, डुमरा हवाई अड्डा मैदान पार्किंग स्थल पर बथनाहा एमओ मंजय कुमार, महिला कॉलेज परिसर के अंदर मेजरगंज बीइओ दानी राय की दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें