सीतामढ़ी/बथनाहा : बथनाहा थाना क्षेत्र के नरहा गांव में दोनों पैर से विक्लांग दामाद ने क्षुब्ध हो कर चाकू से गोद कर ससुर की हत्या कर दी. घटना गुरूवार की देर रात की है. सुबह होने पर परिजनों को पता चला. पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा व अनि गंगा सोरेन दल-बल के साथ नरहा गांव पहुंच कर घटना का जायजा लिया.
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. आशंका के मद्देनजर योगवाना गांव में छापामारी कर दामाद दोनों पैर से विक्लांग धर्मेंद्र पासवान को हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपित दामाद ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
पुलिस की पूछ-ताछ में आरोपित दामाद ने बताया कि वह दिल्ली मे रहकर छोला भठूरा का व्यवसाय करता है. करीब तीन वर्ष पूर्व उसकी शादी मृतक राजदेव पासवान की पुत्री सीता देवी के साथ 80 हजार रूपये देकर हुयी थी. करीब डेढ़ माह पूर्व उसकी पत्नी उसके घर योगवाना से भाग कर अपने मायका नरहा गांव चली गयी.
सामाजिक स्तर पर कई पंचायत भी हुई, परंतु बात नहीं बनी. उसके ससुर ने उसकी पत्नी की अन्यत्र शादी कर दी, तो वह ससुर से अपना 80 हजार रूपया लौटाने के लिए कहा. ससुर ने रूपया देने से इनकार कर दिया. इसी बात से क्षुब्ध हो कर वह गुरूवार की रात चुपचाप ससुर के घर पहुंचा व सोये अवस्था में चाकू से गोद कर हत्या कर आराम से फरार हो गया.