नीतीश किस मुंह से आ रहे हैं वोट मांगने : देवेश फोटो नंबर- 39 सभा को संबोधित करते विधान पार्षद देवेशचंद्र ठाकुर. नहीं आ सके झारखंड के सीएम रघुवर दास बेला. विधान पार्षद देवेशचंद्र ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार के अहंकार, लालू के जंगलराज व कांग्रेस के भ्रष्टाचार से बचाने के लिए बिहार में भाजपा की सरकार जरूरी है. नीतीश कुमार ने जॉर्ज फर्नान्डिस व प्रभुनाथ सिंह का साथ छोड़ दिया. वे जंगलराज को खत्म करने की बात कह सत्ता में आये थे और जिसे जंगलराज की देन कहते थे आज उसी के साथ मिल गये हैं. वे शनिवार को नरंगा बाजार स्थित सर्किल मैदान में भाजपा प्रत्याशी गायत्री देवी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. सभा के मुख्य वक्ता के रूप में झारखंड सीएम रघुवर दास आने वाले थे. बताया गया है कि हेलिकॉप्टर में आयी खराबी के चलते वे नहीं आ सके. कहा, कभी सोनबरसा से पटना तक निगम की बसें चलती थी. इसे सरकार ने बंद करा दिया. सभा की अध्यक्षता मंडल भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र नायक ने की. मौके पर एनडीए नेता क्रमश: विमलेश कुमार सिंह, शिवचंद्र मंडल, महेंद्र मांझी, रामेश्वर राय, आशुतोष सिंह कुशवाहा, राम लखन सिंह बिहारी, लालबाबू राय, रामप्रसाद पूर्वे व रामजी मंडल समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
नीतीश किस मुंह से आ रहे हैं वोट मांगने : देवेश
नीतीश किस मुंह से आ रहे हैं वोट मांगने : देवेश फोटो नंबर- 39 सभा को संबोधित करते विधान पार्षद देवेशचंद्र ठाकुर. नहीं आ सके झारखंड के सीएम रघुवर दास बेला. विधान पार्षद देवेशचंद्र ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार के अहंकार, लालू के जंगलराज व कांग्रेस के भ्रष्टाचार से बचाने के लिए बिहार में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement