विजयादशमी को विसर्जित की गयी मां दुर्गा की प्रतिमाफोटो.23एसइ-1 नगर में विर्सजन के लिए जाते समय निकाली प्रतिमा जुलूस. 23एसई-2 नगर में विधि व्यवस्था में लगी पुलिस.23 एसई-3 प्रतिमा विर्सजन को जाते बहुआरा के ग्रामीण 23एसई 4 पुरानी धारा में प्रतिमा विर्सजन करते ग्रामीण.23 एसई 5 नगर में करतब दिखाते लोग.शिवहर. पवित्र नवरात्रि की समाप्ति के साथ ही विजयादशमी को भगवती दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन नदी और सरोवरों में की गयी. जिले के बहुआरा गांव में लोग कंधों पर दुर्गा की प्रतिमा को उढ़ाकर बागमती नदी की पुरानी धारा में प्रतिमा का विसर्जन किया. जिले के अन्य भागों और जिला मुख्यालय में स्थापित प्रतिमाएं भी स्थानीय तालाब और नदी में विर्सजित की गयी. 13 अक्टूबर को नवरात्र का शुभारंभ हुआ था. इस दौरान लोगों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ माता की पूजा अर्चना की. विधानसभा चुनाव में खड़े प्रत्याशी भी विभिन्न पूजन स्थलों पर जाकर मां के पंडालों में पहुंचे और पूजा की. विसर्जन के दौरान नगर में पुलिस की काफी व्यवस्था की गयी थी. पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था. मातृभक्तों ने गाजे-बाजे के साथ सरोवर में जाकर प्रतिमाओं का विर्सजन किया गया. इस दौरान लाठी भांजकर करतब भी दिखलाये. माता के जयघोष, ढोल- ताशा की आवाजों के साथ ही अबीर- गुलाल की छीटों से भी लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की. पिपराही प्रतिनिधि के अनुसार नदी व तालाबों में शांतिपूर्वक प्रतिमा विसर्जन किया गया.महावीरी झंडा का आयोजनशिवहर. जिले के फतहपुर, कहतरवा समेत विभिन्न स्थानों पर महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया. इस दौरान लाठी- डंडा से लोगों ने करतब भी दिखलाये. इधर पुरनहिया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के बसंतपट्टी चौक पर चिरैया, बराहीं जगदीश गोट,बराहीं मोहन व पुरनहिया का झंडा मिलान किया गया. जबकि सोनउल सुल्तान उच्च विद्यालय में सोनउल, हथिसार, बराहीं जगदीश टोला, कटैया, खैरापहाड़ी का झंडा मिलान किया गया. बसंत बाजार पर बसंतबाजार गढ़वा टोला व अशोगी बाजार पर अशोगी के झंडा का मिलान किया गया.मौके पर अनि परमहंश सिंह, अमित कुमार व थानाध्यक्ष जयकिशोर प्रसाद कर्तव्य निर्वहन निष्ठा के साथ करते देखे गये. पिपराही प्रतिनिधि के अनुसार वेलवा नरकटिया में शांतिपूर्वक झंडा जुलूस निकाला गया.
BREAKING NEWS
विजयादशमी को विसर्जित की गयी मां दुर्गा की प्रतिमा
विजयादशमी को विसर्जित की गयी मां दुर्गा की प्रतिमाफोटो.23एसइ-1 नगर में विर्सजन के लिए जाते समय निकाली प्रतिमा जुलूस. 23एसई-2 नगर में विधि व्यवस्था में लगी पुलिस.23 एसई-3 प्रतिमा विर्सजन को जाते बहुआरा के ग्रामीण 23एसई 4 पुरानी धारा में प्रतिमा विर्सजन करते ग्रामीण.23 एसई 5 नगर में करतब दिखाते लोग.शिवहर. पवित्र नवरात्रि की समाप्ति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement