बेटा को मैट्रिक भी पास नहीं करा सके लालू : राम विलास फोटो.20एसई-8 मंचासीन एनडीए के नेता. 20 एसई 9 माला पहनाकर स्वागत करते कार्यकर्तौतरियानी, (शिवहर). लोजपा सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने मंगलवार को 30 बेलसंड विधानसभा क्षेत्र से एनडीए लोजपा प्रत्याशी नसीर अहमद के समर्थन में तरियानी स्थित युगलकिशोर जयमंगल कॉलेज के प्रांगण में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा की बात करने वाले लालू प्रसाद यादव अपने बेटा को मैट्रिक पास भी नहीं करा सके. उनके मुंह से शिक्षा की बात शोभा नहीं देती है. शिक्षा में सुधार की आशा उनसे नहीं रखी जा सकती है. उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि दलितों के साथ छल किया है. भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन की जगह तीन डिसमिल जमीन दिया जा रहा है. बिहारी मजदूरी का पलायन जारी हैं. इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज के अभाव के कारण छात्र बाहर पलायन कर रहे हैं. उन्होंने जात-पात से उठकर बिहार के विकास के लिए एनडीए की सरकार बनाने की अपील की. जबकि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश व लालू का गंठबंधन बिहार के भविष्य को अंधकार में ढकेल देंगे. लाठी में तेल पिलाने से बिहार का विकास नहीं होगा. इसे डिजीटल इंडिया की जरूरत है. कंप्यूटर की शिक्षा को आगे बढ़ाना होगा तभी बिहार का विकास होगा. उन्होने महागंठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू व नीतीश मंच साझा नहीं कर सकते है. यह कैसा गंठबंधन है. जबकि भाजपा सहयोगी दल के साथ मंच साझा कर रही है.
बेटा को मैट्रिक भी पास नहीं करा सके लालू : राम विलास
बेटा को मैट्रिक भी पास नहीं करा सके लालू : राम विलास फोटो.20एसई-8 मंचासीन एनडीए के नेता. 20 एसई 9 माला पहनाकर स्वागत करते कार्यकर्तौतरियानी, (शिवहर). लोजपा सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने मंगलवार को 30 बेलसंड विधानसभा क्षेत्र से एनडीए लोजपा प्रत्याशी नसीर अहमद के समर्थन में तरियानी स्थित युगलकिशोर जयमंगल कॉलेज के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement