7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा को लेकर शहर में कड़ी सुरक्षा

सीतामढ़ी : दुर्गापूजा को लेकर शहर तथा आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़ी इंतजाम किये गये हैं. नगर के सभी चौक चौराहों पर विधि-व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ एसएसबी, बिहार पुलिस, होमगार्ड एवं महिला पुलिस की तैनाती की गयी है. प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी नगर थाना परिसर में बनें जिला […]

सीतामढ़ी : दुर्गापूजा को लेकर शहर तथा आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़ी इंतजाम किये गये हैं. नगर के सभी चौक चौराहों पर विधि-व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ एसएसबी, बिहार पुलिस, होमगार्ड एवं महिला पुलिस की तैनाती की गयी है. प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी नगर थाना परिसर में बनें जिला नियंत्रण कक्ष से सुरक्षा इंतजाम की निगरानी कर रहे हैं.

मंगलवार को दूसरे दिन भी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने शहर में फ्लैग मार्च किया. नगर के थाना रोड, भवदेपुर, मेला रोड, मुख्य पथ, महंत साह चौक, बसूश्री सिनेमा रोड, बाइपास रोड, गांधी चौक, किरण चौक, लखनदेई पुल, मेहसौल चौक, कारगिल चौक, जानकी स्थान, सरावगी चौक, लोहापट्टी, रीगा रोड,

गोशाला चौक समेत अन्य कई जगहों पर सुरक्षा बलों के हाथों में विधि-व्यवस्था की कमान है. इसके अलावा नगर थाना की पुलिस मोबाइल वाहन से नगर में विशेष गश्त लगा रहे हैं. सदर एसडीओ ने जारी किया रूट चार्ट ट्रैफिक व्यवस्था को पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था को ले व्यापक इंतजाम किया गया है. सदर एसडीओ ने रूट चार्ट जारी किया है.

भारत स्काउट और गाइड के बच्चे पूर्व की भांति स्थानीय पुलिस को ट्रैफिक कंट्रोल में सहयोग कर रहे हैं. भारत स्काउट और गाइड में शामिल लड़कियां पूजा पंडाल में महिला श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने में सहयोग कर रही हैं. एसपी ने लिया विधि-व्यवस्था का जायजापुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद एस ने अपर पुलिस अधीक्षक सह सदर एसडीपीओ राजीव रंजन के साथ शहर का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया.

उन्होंने नगर थानाध्यक्ष रामाशीष कामती को भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. साथ ही हंगामा व हुड़दंग करनेवाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है. भारी वाहनों के प्रवेश पर लगा रोकसदर एसडीओ संजय कृष्ण भी शहर में भ्रमण किया. भीड़ को देखते हुए नगर में वाहनों के प्रवेश पर पहले से रोक लगायी गयी है. शाम के बाद छोटे वाहनों को भी रोक दिया गया.

पुपरी, बाजपट्टी, सुरसंड, भिट्ठामोड़, बेला परिहार, सोनबरसा व बथनाहा से आनेवाली गाड़ियों (दो पहिया छोड़ कर) को शहर होकर प्रवेश रोक कर उसे हुसैना होकर शंकर चौक डुमरा होकर जाने का रास्ता दिया गया है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि शहर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. नगर थाना में दारोगा स्तर के सभी अधिकारी गश्त लगा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें