छात्रा के अपहरण की आशंका
सीतामढ़ी : नगर के सटे बसबरिया चौक मेहसौल गोट से एक नाबालिग छात्रा के अपहरण की आशंका है. स्थानीय सुनील कुमार की पुत्री मधु कुमारी (काल्पनिक नाम) 18 अक्तूबर की सुबह पांच बजे घर से कोचिंग के लिए निकली थी. इस संबंध में श्री कुमार ने मंगलवार को मेहसौल ओपी में सनहा दर्ज कराया है.