सीतामढ़ी : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है. सोमवार को शारदीय नवरात्र के छठे दिन विभिन्न पूजा समितियों द्वारा कलश शोभायात्रा के साथ बेल न्योतन किया गया. इस दौरान कलश में जल भर कर कुंवारी कन्याएं पूजा स्थल पहुंची. बाद में कलश का विधिवत पूजा-अर्चना किया गया.
Advertisement
जयकारे के साथ बेल न्योतन
सीतामढ़ी : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है. सोमवार को शारदीय नवरात्र के छठे दिन विभिन्न पूजा समितियों द्वारा कलश शोभायात्रा के साथ बेल न्योतन किया गया. इस दौरान कलश में जल भर कर कुंवारी कन्याएं पूजा स्थल पहुंची. बाद में कलश का विधिवत पूजा-अर्चना किया गया. बाजपट्टी. […]
बाजपट्टी. प्रखंड के मधुवन बाजार स्थित पूजा समिति की ओर से निकाली गयी शोभा यात्रा में एक-हजार एक कुंवारी कन्याएं शामिल हुई. सरवारा स्थित अधवारा नदी से जल ले कर कन्याएं पूजा स्थल पर पहुंची. इधर, वनगांव स्थित बोधायन स्थान से निकाली गयी शोभा यात्रा में 501 कन्याएं शामिल हुई.
बेला. दुर्गा पूजा समिति, बेला मछपकौनी की ओर से सोमवार को निकाली गयी कलश शोभा यात्रा में 2101 कुंवारी कन्याएं शामिल हुई. दुर्गा मंदिर परिसर से निकली शोभा यात्रा बस स्टैंड, गोरहारी व नोंचा चौक होते हुए शिव मंदिर पहुंची और वहां बेल न्योतन के बाद पुन: पूजा स्थल पर लौटी.
इस दौरान थानाध्यक्ष मुश्तैद रहे. शोभा यात्रा में अध्यक्ष अंगद नारायण पूर्वे, भूप नारायण चौधरी, नरेश कुमार, दिनेश व राजकिशोर समेत अन्य शामिल थे.
बैरगनिया. नगर के शिवालय मंदिर, मनोहर बाबा मंदिर व बौद्धी माता मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गयी. बाद में बेल न्योतन भी हुआ. इस दौरान पुलिस अधिकारी मुस्तैद रहे.
सोनबरसा. प्रखंड के पुरंदाहा रजवाड़ा गांव की पूजा समिति की ओर से बेल न्योतन के लिए निकाली गयी कलश यात्रा में 501 कुंवारी कन्याएं शामिल हुई. सिंगियाही नदी के समीप बेल पूजन हुआ. मौके पर अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, सुबोध साह, गोपाल ठाकुर, सुफल सहनी, जय प्रकाश ठाकुर, शैलेंद्र यादव, अवध प्रसाद, रामबाबू प्रसाद, शिक्षक उपेंद्र कुमार व विनोद राय समेत अन्य मौजूद थे.
डुमरा. नगर पंचायत, डुमरा के वार्ड नंबर नौ कैलाशपुरी मुहल्ला में दुर्गा पूजा समिति, कैलशपुरी की ओर से कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में शामिल कन्याएं विभिन्न पथों से गुजरते हुए शंकर मंदिर पर जल लेकर पूजन स्थल पर पहुंची. शोभा यात्रा में अध्यक्ष पांडेय अंजनी कुमार, सचिव निरंजन कुमार चौहान समेत पूजा समित के अन्य सदस्य व सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement