9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया में रूप हजार तोहर दुर्गा मइया…

सीतामढ़ी : शहर से लेकर गांव तक सोमवार को विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों द्वारा गाजे-बाजे व मां के जयकारा के साथ कलश शोभा यात्रा व मनमोहक झांकी निकाली गयी. जानकी जन्मभूमि पुनौरा धाम स्थित मां दुर्गा पूजा समिति,मां भवानी पूजा समिति- जानकी स्थान, मां शक्ति पूजा समिति-गणेश सिनेमा रोड, मां जगदम्बे पूजा समिति-मेहसौल चौक, श्री […]

सीतामढ़ी : शहर से लेकर गांव तक सोमवार को विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों द्वारा गाजे-बाजे व मां के जयकारा के साथ कलश शोभा यात्रा व मनमोहक झांकी निकाली गयी.

जानकी जन्मभूमि पुनौरा धाम स्थित मां दुर्गा पूजा समिति,मां भवानी पूजा समिति- जानकी स्थान, मां शक्ति पूजा समिति-गणेश सिनेमा रोड, मां जगदम्बे पूजा समिति-मेहसौल चौक, श्री दुर्गा पूजा समिति सह विजय अखाड़ा-शिव मंदिर, राजोपट्टी, नटराज पूजा समिति-भवदेवपुर,

नवजागरण पूजा समिति, जय मां दुर्गा पूजा समिति-ब्रह्मस्थान, चकमहिला, गौरी पूजा समिति-प्रतापनगर, जय माता दी पूजा समिति-गोशाला चौक समेत दर्जनों पूजा समितियों द्वारा कलश शोभायात्रा व मनमोहक झांकी निकाल कर विभिन्न पोखर, तालाब व नदी से कलश में जल भर कर माता रानी की जयकारा के साथ अपने-अपने पूजा पंडाल में लौट गयी. पूजा समितियों द्वारा विभिन्न देवी-देवताओं के रूप की झांकी निकाली गयी.

रंग-बिरंगी रोशनी से नहाया शहर, सजे पूजा पंडाल

शहर का कोना-कोना व गली-गली मनमोहक पंडालों व रंग-बिरंगे रौशनीयों से सज गया है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पूजा पंडालों में उमड़ने लगी है. पुनौरा धाम मंदिर परिसर में मध्य प्रदेश के सिद्धिविनायक मंदिर की तर्ज पर बनाया गया पूजा पंडाल इस बार श्रद्धालुओं के खास आकर्षण का केंद्र नजर आने वाला है.

पुनौरा मध्य विद्यालय में पिछले वर्ष की तरह बोइंग विमान की तर्ज पर आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया है. विमान के अंदर माता रानी व अन्य देवी-देवताओं की मूर्ति स्थापित की गयी है, यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. अस्पताल रोड स्थित मां पूजा समिति द्वारा भी आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया गया है. साथ ही जानकी उद्भव झांकी भी बनाया गया है, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

इसके अलावा मां गौरी पूजा समिति, प्रताप नगर, गांधी चौक का विनोद पूजा समिति, थाना रोड का नटराज पूजा समिति, नव जागरण पूजा समिति, मेहसौल चौक मां जगदंबे पूजा समिति, मां भवानी पूजा समिति,जानकी स्थान व गोशाला चौक का जय माता दी पूजा समिति समेत अन्य पूजा समितियों द्वारा श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए खास तरीके से पूजा पंडालों को सजाया गया है.

बथनाहा. प्रखंड के माधोपुर गांव में श्री नित्यानंदेश्वर महादेव मंदिर पूजा समिति की ओर से 501 कन्याओं द्वार गाजे-बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा पूजा स्थल से चल कर गांव के दोनों ब्रह्मस्थान व माता वैष्णवी पंचमूर्ति मंदिर का परिक्रमा करने के बाद गांव मां के जयकारे के साथ गांव का परिक्रमा कर महादेव मंदिर पोखर से जल भर कर वापस पूजा पंडाल पहुची.

इधर बथनाहा बाजार परिसर स्थित नरसिंह पुस्तकालय में आयोजित पूजा समिति, रामपुर गांव में आयोजित पूजा समिति, पंथपाकर धाम चौक पर आयोजित पूजा समिति के अलावा आदर्श ग्राम बरियारपुर चौक पर आयोजित पूजा समिति द्वारा भी कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. पूजा समिति के खिलाडि़यों द्वारा पारंपरिक अस्त्रों से विभिन्न करतब दिखाते हुए शोभा यात्रा निकाली गयी.

डुमरा. प्रखंड के सिमरा चौक स्थित न्यू नवयुवक दुर्गा पूजा समिति की ओर से 601 कुवारी कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाल कर लखनदेई नदी से जल भर कर मां की जयकारा के साथ टावर चौक , पुलिसलाइन व सिमरा चौक होते वापस पूजा पंडाल लौट गयी.

कलश यात्रा में अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव, अमित कुमार, कमोद दास, रामनाथ यादव, पवन राय, सरपंच रामआश्रय पासवान, उप मुखिया भिखारी दास, विक्की चौधरी, शंभु दास, मनोज दास, विजय चौधरी, मुकेश दास व रामनाथ साह समेत सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे.

इधर नारायणपुर स्कूल में आयोजित मां भवानी दुर्गा पूजा समिति, कुमार चौक पर आयोजित मां काली पूजा समिति व शंकर चौक पर आयोजित श्री शंकर काली मां दुर्गा पूजा समिति द्वारा भी विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. साथ ही इन सभी पूजा समितियों द्वारा सायंकाल में भजन-कीर्तन के साथ नाचते-गाते श्रद्धालुओं द्वारा बेल निमंत्रण विधि को पूरा किया गया.

बोखड़ा. प्रखंड में करीब दर्जन भर स्थानों पर मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. सोमवार को पूजा समितियों की ओर से गाजे-बाजे के साथ बेल न्योतन किया गया.

बनौल दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सिकिंद्र यादव व संजय कुमार, खड़का दुर्गा पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष प्रेमकांत झा, चकौती पूजा समिति के सचिव चंद्रमोहन ठाकुर, मेहिसौथा पूजा समिति के नंद कुमार यादव व हरि नगर पूजा समिति के मोहन झा के नेतृत्व में शोभा यात्रा के साथ बेल न्योतन किया गया. डीएसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष ललन कुमार, अवर निरीक्षक संजीत कुमार, अलाउद्दीन व मनोज कुमार गुप्ता सैप व एसएसबी जवानों के साथ भ्रमणशील रहे.

मेजरगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित नव दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष कुंदन कुमार के नेतृत्व में मां दुर्गा व गणेश समेत अन्य देवी-देवताओं की झांकी के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसमें 501 कन्याएं शामिल हुई. हरसकरी घाट से जल लेकर कन्याएं पूजा स्थल पर पहुंची. इसमें समिति के रवि कुमार, दीपक कुमार, प्रदीप गुप्ता, चंदन कुमार व डब्ल्यू सिंह समेत अन्य लोग शामिल हुए.

नानपुर. प्रखंड के कोयली, सिरसी व भेटुआ समेत अन्य गांवों में मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. भेटुुआ गांव में मां दुर्गा की आरती में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष शामिल हुए. बाद में शोभा यात्रा के साथ बेल न्योतन किया गया. शोभा यात्रा में आचार्य मिथिलेश ठाकुर, यजमान गोविंद झा, मृत्युंजय झा, अध्यक्ष शिवकांत झा व सचिव रामू कुमार समेत अन्य शामिल हुए. मंगलवार को मां का पट खुलेगा.

पुपरी. प्रखंड क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक पूजा समितियों की ओर से गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी. हनुमान बाग कुटीर, हरदिया, हरिहरपुर समेत अन्य समितियों द्वारा शोभा यात्रा के साथ बेल न्योतन किया गया. रास्ते में कुंवारी कन्याओं के लिए शरबत की व्यवस्था की गयी थी. इसमें रामचरित्र दास, जयजय गिरि, विजय साह व सुरेश दास समेत अन्य शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें