28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौर में मोरचा कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली

गौर में मोरचा कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली फोटो-49 गरुड़ा में निकाली गयी रैली में शामिल हाथी व मधेशीमोरचा कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल छीन लगायी आगकाठमांडू में बिक रहा है पांच सौ रुपये लीटर पेट्रोलबैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल में मधेश आंदोलन सोमवार को 66 वें दिन भी जारी रहा. संयुक्त मधेशी लोकतांत्रिक मोरचा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने गौर-बैरगनिया […]

गौर में मोरचा कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली फोटो-49 गरुड़ा में निकाली गयी रैली में शामिल हाथी व मधेशीमोरचा कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल छीन लगायी आगकाठमांडू में बिक रहा है पांच सौ रुपये लीटर पेट्रोलबैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल में मधेश आंदोलन सोमवार को 66 वें दिन भी जारी रहा. संयुक्त मधेशी लोकतांत्रिक मोरचा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने गौर-बैरगनिया रोड को नो-मेंस लैंड के पास धरना देकर नाकेबंदी की. नाकेबंदी का उल्लंघन कर पेट्रोलियम पदार्थ लेकर जा रहे तस्करों की मोरचा कार्यकर्ताओं ने खबर ली. रौतहट जिले के पचरूखी एवं छतौना गांव के पास भारतीय क्षेत्र से तस्करी कर पांच सौ लीटर डीजल व पेट्रोल लेकर जा रहे कारोबारी से मधेशी मोरचा के कार्यकर्ताओं ने छीन लिया और आग लगा कर नष्ट कर दिया. उक्त कारोबारी पेट्रोलियम लेकर चंद्रनिगाहपुर जा रहा था. गौरतलब हो कि भारत से ईंधन नहीं जाने से काठमांडू में पेट्रोल पांच सौ रुपये(नेपाली रुपये) प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है. बंद का उल्लंघन करनेवाले को चेतावनीसंघीय समावेशी मधेशी मोरचा के संयोजक मो शरीफ ने बंद का उल्लंघन कर पेट्रोलियम ले जानेवाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. कहा है कि बंद का उल्लंघन कर तस्कर पेट्रोलियम पदार्थ को काठमांडू भेज रहे हैं. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव को भेजने के लिए अब तक दो लाख लोगों के हस्ताक्षर करवा लिए गये हैं. गरुड़ा बाजार में निकला हाथी जुलूसउधर मधेशी मोरचा कार्यकर्ता एवं थारु कल्याण समिति द्वारा संयुक्त रुप से गौर में बाइक रैली निकाली गयी. रैली में शामिल लोग प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली मुरदाबाद के नारे लगा रहे थे. उक्त लोग मधेशियों एवं थारु समुदाय के अधिकार को संविधान में शामिल करने की मांग कर रहे थे. रैली गरुड़ा बाजार तक गयी. गरुड़ा बाजार में मोरचा ने थारु समुदाय के साथ हाथी जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल लोग नेपाल सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें