कन्हवां मामले में अलग-अलग प्राथमिकी फोटो नंबर- 34 सदर अस्पताल में भरती एसएसबी जवान बेला. थाना क्षेत्र अंतर्गत कन्हवां सीमा पर रविवार को हुए विवाद के मामले में एसएसबी व ग्रामीण की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दोनों ने एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाये हैं. स्थानीय एसएसबी कैंप के इंचार्ज सह सब इंस्पेक्टर निर्मल राय ने दर्ज करायी प्राथमिकी में डॉ रेयाज, हामिद, मोती व शहजाद के अलावा 500 अज्ञात को आरोपित किया है. उक्त लोगों पर धारदार हथियार, लाठी व पत्थर से मारपीट करने का आरोप है. बताया गया है कि घटना के दिन दो महिला बिफ लेकर नेपाल की ओर जा रही थी. बिफ पॉलिथीन में था. जवानों ने दोनों महिलाओं को पॉलिथीन में रखे सामान को दिखाने को कहा. नहीं दिखाने पर पॉलिथीन पर हाथ मारा तो उसमें बिफ पाया गया. जब तक कुछ किया जाता, तब तक दोनों महिलाएं नेपाल सीमा में प्रवेश कर गयी. इसी बीच मुखिया पति मो जिलानी पहुंच कर जवानों के साथ बकझक और बाद में मारपीट करने लगे. उस दौरान बॉर्डर पर मात्र दो जवान थे. इधर, मो जिलानी ने प्राथमिकी में कैंप इंचार्ज निर्मल राय, जवान चंदन कुमार व विकास कुमार समेत 50 को आरोपित किया है. मो जिलानी ने कहा है कि वे जवानों को समझाने गये तो उनके साथ मारपीट की गयी. इसकी खबर सुन ग्रामीण पहुंच गये.
BREAKING NEWS
कन्हवां मामले में अलग-अलग प्राथमिकी
कन्हवां मामले में अलग-अलग प्राथमिकी फोटो नंबर- 34 सदर अस्पताल में भरती एसएसबी जवान बेला. थाना क्षेत्र अंतर्गत कन्हवां सीमा पर रविवार को हुए विवाद के मामले में एसएसबी व ग्रामीण की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दोनों ने एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाये हैं. स्थानीय एसएसबी कैंप के इंचार्ज सह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement