ट्रैक्टर से कुचल कर बाइक सवार की मौत
पुपरी : पुपरी-मधुबनी स्टेट हाइवे सड़क पर सोमवार की रात ट्रैक्टर से कुचल कर बाइक सवार की हुई मौत के सिलसिले में शव की पहचान कर ली गयी है. मृतक संजय दास मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के बांसबाड़ी गांव निवासी मधुरी दास का पुत्र था. मृतक पुपरी के हरदिया गांव में अपने ससुर चंदर दास के घर पहुंचा था.
पत्नी शोभा देवी को पहुंचा कर वह फिर बाइक से वापस लौट रहा था. इसी क्रम में चंदौना कॉलेज के समीप ट्रैक्टर से कुचल कर उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया.