26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आयोग से परिहार बीडीओ की शिकायत

आयोग से परिहार बीडीओ की शिकायत सीतामढ़ी. परिहार प्रखंड की कोइरिया पिपरा पंचायत के बाड़ा गांव के ठाकुर कुमुद रंजन ने राज्य निर्वाचन आयोग से स्थानीय बीडीओ की शिकायत की है. कहा है कि बीडीओ निरंजन कुमार के यहां रहने से निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है. क्या है पूरा मामला तीन अक्तूबर को श्री रंजन […]

आयोग से परिहार बीडीओ की शिकायत सीतामढ़ी. परिहार प्रखंड की कोइरिया पिपरा पंचायत के बाड़ा गांव के ठाकुर कुमुद रंजन ने राज्य निर्वाचन आयोग से स्थानीय बीडीओ की शिकायत की है. कहा है कि बीडीओ निरंजन कुमार के यहां रहने से निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है. क्या है पूरा मामला तीन अक्तूबर को श्री रंजन ने आयोग को एक आवेदन भेज कर प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित लिपिक शत्रुघ्न राम के तबादले की मांग की थी. आवेदन में कहा गया था कि श्री राम करीब नौ वर्षों से प्रखंड कार्यालय में कार्यरत हैं. वे जनता में अपनी पैठ बना चुके हैं. विस चुनाव में वोटरों को प्रभावित कर सकते हैं. इस लिहाज से श्री रंजन ने आयोग से श्री राम का तबादला करने की मांग की थी. पुन: 12 अक्तूबर को आयोग को भेजे आवेदन में बीडीओ पर आरोप लगाया गया है. कहा है कि आठ अक्तूबर को बीडीओ के मोबाइल नंबर से उनके नंबर पर मिस्ड कॉल आया. कॉल बैक करने पर उधर से जवाब मिला कि वे परिहार बीडीओ बोल रहे हैं. बीडीओ ने लिपिक श्री राम के खिलाफ की गयी शिकायत की बाबत जानकारी के लिए श्री रंजन को अपने कार्यालय कक्ष में बुलाया. आरोप है कि कार्यालय कक्ष में लिपिक की मौजूदगी में बीडीओ द्वारा श्री रंजन को मानसिक रूप से प्रताडि़त किया गया. क्या कहते हैं बीडीओ बीडीओ निरंजन कुमार ने बताया कि वे ठाकुर कुमुद रंजन को कार्यालय में बुला कर आयोग से लिपिक के खिलाफ की गयी शिकायत की जानकारी लिये थे. प्रताड़ित करने का आरोप निराधार है. बताया कि लिपिक शत्रुघ्न राम यहां नौ वर्षों से हैं. यह रिपोर्ट जिला को भेज दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें