14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

… और कुंवारी कन्याओं पर की गयी फूलों की वर्षा

… और कुंवारी कन्याओं पर की गयी फूलों की वर्षा फोटो नंबर- 22 फलाहार करती कुंवारी कन्याएं, 23 सड़क पर बनायी गयी आकर्षक रंगोली, 24 मां के नौ रूपों में सजी कुंवारी कन्याएं शोभायात्रा में 21 हजार कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया सुरसंड. प्रखंड मुख्यालय में होनेवाली मां दुर्गा की पूजा की भव्यता किसी से […]

… और कुंवारी कन्याओं पर की गयी फूलों की वर्षा फोटो नंबर- 22 फलाहार करती कुंवारी कन्याएं, 23 सड़क पर बनायी गयी आकर्षक रंगोली, 24 मां के नौ रूपों में सजी कुंवारी कन्याएं शोभायात्रा में 21 हजार कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया सुरसंड. प्रखंड मुख्यालय में होनेवाली मां दुर्गा की पूजा की भव्यता किसी से छुपी नहीं है. हर वर्ष पूजा में निखार आता जा रहा है. वैसे यहां की पूजा को उत्तर बिहार में प्रथम स्थान पर माना जाता है. यह तगमा कैसे बरकरार रहे, को ध्यान में रख कर पूजा की तैयारी शुरू की जाती है. पूजा की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मंगलवार को निकाली गयी कलश शोभायात्रा में 21 हजार कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया. नौ रथ पर निकली मां की झांकी दुर्गा पूजा स्थल से विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी. नौ रथों पर मां दुर्गा के नौ रूपों की झांकी निकाली गयी थी. शोभायात्रा में शामिल कुंवारी कन्याएं मीना बाजार होते हुए बूढ़ा पोखर पहुंची और वहां से जल लेकर महारानी स्थान, अशोक चौक, कला मंदिर व अंबेदकर चौक होते हुए पुन: पूजा स्थल पर पहुंची. बाद में कन्याओं को अल्पाहर कराया गया. नेपाल से भी आये थे लोग सुरसंड की कलश शोभा यात्रा देखने के लिए प्रखंड क्षेत्र के अलावा नेपाल के भी विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे आये थे. पूजा समिति की ओर से सड़क पर जगह-जगह आकर्षक रंगोली बनायी गयी थी जो देखते बन रही थी. शोभायात्रा के दौरान उस दृश्य को हजारों लोग नहीं भूल पायेंगे जब एक साथ मां के नौ रूपों की बनी झांकी एवं कुंवारी कन्याओं पर फूलों की वर्षा की जा रही थी. मां के जयकारे से मुख्यालय का वातावरण और भक्तिमय बन गया था. शोभायात्रा में अध्यक्ष राम रतन दास, उपाध्यक्ष राम स्वार्थ पासवान, सचिव राकेश तिवारी, मनोज व्याहुत, मुखिया शोभित राउत, आचार्य विजय कांत झा, सहयोगी भोलाकांत झा, दीनबंधु झा व कृष्ण कुमार सरावगी समेत अन्य शामिल थे. मुस्तैद रहे अधिकारी शोभायात्रा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए बीडीओ पीके दीक्षित सीओ सुधांशु शेखर, इंस्पेक्टर नितेंद्र कुमार व थानाध्यक्ष अजय कुमार मुस्तैद रहें. श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी में कलश शोभायात्रा में 551 एवं डाढ़ावाड़ी पंचायत के विसपट्टी में निकाली गयी शोभायात्रा में 351 कन्याएं शामिल हुई. मौके पर पंसस अनीता देवी व सिकंदर पासवान भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें