7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन ने दाखिल किये नामांकन के परचे

तीन ने दाखिल किये नामांकन के परचे शिवहर. 22 शिवहर विधानसभा क्षेत्र से मंगलवार को तीन प्रत्याशियों ने नामांकन के परचे दाखिल किया है. निर्वाची पदाधिकारी लालबाबू सिंह के समक्ष महागंठबंधन से जदयू के प्रत्याशी सरफुद्दीन ने नामांकन के परचे दाखिल किये हैं. वही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मनीषा देवी एवं पलटन साह ने […]

तीन ने दाखिल किये नामांकन के परचे शिवहर. 22 शिवहर विधानसभा क्षेत्र से मंगलवार को तीन प्रत्याशियों ने नामांकन के परचे दाखिल किया है. निर्वाची पदाधिकारी लालबाबू सिंह के समक्ष महागंठबंधन से जदयू के प्रत्याशी सरफुद्दीन ने नामांकन के परचे दाखिल किये हैं. वही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मनीषा देवी एवं पलटन साह ने नामांकन का परचा दाखिल किया है. अब तक आठ प्रत्याशियों ने नामांकन के परचे दाखिल किये हैं. इस दौरान समहरणालय मैदान में सभा को संबोधित करते हुए सरफुद्दीन ने कहा कि बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ा है. कहा कि समरस समाज से ही विकास होगा. मजहब नहीं सिखता आपस में बैर रखना. हम सब मिलकर ही विकास को आगे बढ़ा सकते हैं. उन्होंने लोगों से वोट देने की अपील की. मौके पर राज्य सभा सांसद अनील सहनी विजय विकास, दिग्विजय सिंह, पप्पु सिंह,रामएकवल राय क्रांति समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें