श्री अग्रसेन जी महाराज की शोभायात्रा निकली फोटो-13 शोभायात्रा में शामिल लोग, 14 श्री अग्रसेन जी महाराज की झांकीबिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वावधान में कार्यक्रमश्री रामविलास मंदिर से निकली झांकी का शहर में स्वागतझांकी की अगवानी में जगह जगह आरती व पुष्प वर्षासीतामढ़ी. बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की स्थानीय शाखा के तत्वावधान में मंगलवार की प्रात: श्री अग्रसेन जी महाराज की विशाल शोभायात्रा एवं झांकी निकाली गयी. अध्यक्ष राधेश्याम मिश्रा की अध्यक्षता में उक्त शोभायात्रा श्री रामविलास मंदिर से निकल कर गुदरी रोड, सिनेमा रोड, कोट बाजार, पुरानी एक्सचेंज रोड, शंकर चौक, मेन रोड से सीताराम चौक होते हुए वापस मंदिर पहुंची. श्री अग्रसेन जी के प्रतीक चिह्न एक ईंट व एक रुपये वाली पताका फहराते हुए और श्री अग्रसेन जी की जय-जयकार, अग्रहोधाम की जय की गूंज के साथ लोगों का हुजूम देखते हीं बनता था. शोभायात्रा के दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा व आरती की गयी. कार्यक्रम संयोजक राजेश कुमार सुंदरका ने बताया कि अग्रवाल समाज के पूर्वज श्री अग्रसेन जी महाराज की 5139 वीं जयंती मनायी जा रही है. न्याय प्रिय थे श्री अग्रसेन जी महाराजमहाराजा अग्रसेन न्याय प्रिय, धर्मपरायण, प्रजा पालक शासक थे. उनके राज्य में गरीबों और अमीरों के बीच कोई भेदभाव नहीं था. महाराजा अपने राज्य में बसने वाले नये नागरिकों को एक रुपया, एक ईंट वहां का हर परिवार दे, ऐसी आदर्श प्रणाली स्थापित की थी. श्री अग्रसेन जी की शोभायात्रा में महाराजा अग्रसेन के स्वरूप में प्रिंस मोहता भव्य रथ पर आरूढ़ थे. महाराजा अग्रसेन के रथ के साथ सैकड़ों की संख्या में कतारबद्ध श्रद्धालु चल रहे थे. शोभायात्रा में इनका रहा सफल योगदानशोभायात्रा की सफलता के लिए संयोजक राजेश कुमार सुंदरका, पंकज गोयनका, जनार्दन भरतिया, मुन्ना शर्मा, रितेश सिकारिया, अभिषेक सुंदरका, बऊआ शर्मा, कन्हैया सर्राफ एवं नवल हिसारिया लगे थे. वहीं ओमप्रकाश अग्रवाल, प्रमोद खेतान, डॉ विश्वनाथ बाजोरिया, अनूप हिसारिया, अनिल जालान, उमेश सर्राफ, सज्जन हिसारिया, संदीप भरतिया, नारायण मस्करा, पवन हिसारिया, दीपक मस्करा, गोपाल बाजोरिया, कुणाल सरावगी, शिव मेढ़तिया, सुनील पोद्दार, मुरारी हिसारिया, नारायण सुंदरका, प्रदीप परशुरामपुरिया, मुकेश जालान, नवीन परशुरामपुरिया, केतन जालान, अशोक परशुरामपुरिया समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.
BREAKING NEWS
श्री अग्रसेन जी महाराज की शोभायात्रा निकली
श्री अग्रसेन जी महाराज की शोभायात्रा निकली फोटो-13 शोभायात्रा में शामिल लोग, 14 श्री अग्रसेन जी महाराज की झांकीबिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वावधान में कार्यक्रमश्री रामविलास मंदिर से निकली झांकी का शहर में स्वागतझांकी की अगवानी में जगह जगह आरती व पुष्प वर्षासीतामढ़ी. बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की स्थानीय शाखा के तत्वावधान में मंगलवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement