सीतामढ़ी : लायंस क्लब सीतामढ़ी यूथ के तत्वावधान में विश्व गठिया दिवस के अवसर पर सोमवार को हॉस्पिटल रोड स्थित फिजियो केयर में फिजियोथैरेपी परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
क्लब के अध्यक्ष सह फिजियो चिकित्सक डॉ राजेश कुमार सुमन ने बताया कि विभिन्न प्रकार के हड्डी रोग से पीडि़त व्यक्तियों में से लगभग 50 प्रतिशत व्यक्ति गठिया रोग से पीडि़त होते हैं.
घुटने का दर्द एक ऐसा दर्द है, जिससे आज हर कोई कभी न कभी जरूर पीड़ित होता है. भारत में घुटने के गठिया का प्रकोप सर्वाधिक है.
इस रोग से पीड़ित व्यक्ति असहनीय दर्द से छटपटाने लगता है और विशेष परिस्थिति में चलना फिरना भी बंद कर देता है. उन्होंने कहा कि घुटने के जोड़ों पर बढ़ती उम्र के साथ-साथ शरीर का मोटापा बढ़ने का सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव पड़ता है.
मौके पर क्लब के सचिव मनीष कुमार, डॉ विजय सर्राफ, प्रो राजकुमार गुप्ता, डॉ प्रभाकर तिवारी, डॉ अविनाश कुमार, डॉ आलोक कुमार, अमित प्रकाश समेत दर्जनों मरीज व परिजन उपस्थित थे.