10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शद्दित से याद किये गये डॉ लोहिया

शिद्दत से याद किये गये डॉ लोहिया सीतामढ़ी : डॉ राम मनोहर लोहिया आश्रम(न्यास) एवं लोहिया विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को डॉ लोहिया की पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के संयोजक ईश्वर चंद्र मिश्रा ने की. समारोह में लोहिया के विचारों की मीमांसा के तहत चुनाव बाद गांधी-लोहिया-जयप्रकाश पखवारा के […]

शिद्दत से याद किये गये डॉ लोहिया

सीतामढ़ी : डॉ राम मनोहर लोहिया आश्रम(न्यास) एवं लोहिया विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को डॉ लोहिया की पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के संयोजक ईश्वर चंद्र मिश्रा ने की.

समारोह में लोहिया के विचारों की मीमांसा के तहत चुनाव बाद गांधी-लोहिया-जयप्रकाश पखवारा के तहत सीतामढ़ी व शिवहर जिले में ‘मांगे घूस मारो घुसा’ कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया.

उक्त कार्यक्रम में नागरिक मंच, 74 के लोग एवं लोहिया विचार मंच के कार्यकर्ता भाग लेंगे. वक्ताओं ने कहा कि यह आंदोलन पिछले वर्ष शुरू किया गया है. भ्रष्टाचार पर हमला बोलने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जायेगा.

समारोह में दो मिनट का मौन रख कर लोहिया को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर नागेंद्र प्रसाद सिंह, प्रो जितेंद्र कुमार वर्मा, डॉ ब्रजेश कुमार शर्मा, डॉ रमाशंकर प्रसाद, रमेश कुमार, सीताराम सर्वहारा, गौरी शंकर शास्त्री, रामप्रवेश कुमार, शिवशंकर शर्मा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें