सीतामढ़ी व रून्नीसैदपुर की टीम बाजी मारी फोटो नंबर- 28 कबड्डी खेलते बालिकाएं सीतामढ़ी. विधानसभा चुनाव में वोट का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चलाये जा रहे तरह-तरह के कार्यक्रम के तहत स्वीप कोषांग के तत्वावधान में दो दिवसीय बालक व बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का समापन रविवार को हो गया. बालक वर्ग में सीतामढ़ी विस की टीम तो बालिका वर्ग में सुरसंड विस की टीम बाजी मारी. डीडीसी ए रहमान ने विजेता टीम को प्रशस्ति पत्र, कप व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. पुरुष वर्ग के उप विजेता टीम को अग्रणी बैंक के अधिकारी गुंजेश कुमार व डुमरा बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने पुरस्कृत किया. महिला वर्ग की उप विजेता टीम को डीपीआरओ दीपक चंद्रदेव व शारीरिक शिक्षा के उपाधीक्षक ओम प्रकाश ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया. लीग मैच का परिणाम फाइनल मैच के पूर्व महिला वर्ग के लिग मैच में रून्नीसैदपुर ने परिहार को एवं बाजपट्टी ने बेलसंड को 17-17 अंकों से तो बाजपट्टी ने परिहार को 15 अंकों से व रून्नीसैदपुर ने बेलसंड को पांच अंकों से हराया. पुरुष वर्ग में रीगा ने बथनाहा को नौ अंकों से, सीतामढ़ी ने सुरसंड को 19 अंकों से, सुरसंड ने रीगा को पांच अंकों से एवं सीतामढ़ी ने बथनाहा को 23 अंकों से पराजित किया. सेमी फाइनल का परिणाम महिला वर्ग के सेमीफाइनल मैच में बाजपट्टी ने परिहार को 12 अंकों से तो रून्नीसैदपुर ने बेलसंड को 13 अंकों से हराया. बालक वर्ग में सीतामढ़ी ने बथनाहा को 22 अंकों से एवं सुरसंड ने रीगा को तीन अंकों से पराजित किया. समापन के मौके पर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष अतुल कुमार व सचिव पंकज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाडि़यों को सम्मानित किया. राष्ट्रीय खिलाड़ी मेनका कुमारी व जूही कुमारी भी मौजूद थी. दोनों ने कबड्डी खेल कर वोट के प्रति लोगों को प्रेरित किया. मौके पर अरुण कुमार, रंजीत कुमार सिंह, सुजाता कुमारी चौहान व राजकिशोर महतो के अलावा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी भी मौजूद थे. बॉक्स में :- स्टेशन पर घंटों से पड़ा है शव सीतामढ़ी. स्थानीय रेलवे स्टेशन के पार्सल घर के समीप रविवार को एक वृद्ध की मौत हो गयी. मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. स्थानीय कर्मियों ने बताया कि वृद्ध की मौत दिन के करीब तीन बजे हीं हो गयी. तब से शव इसी जगह है और पुलिस शव की कोई खोज-खबर भी नहीं ली है. वृद्ध की उम्र करीब 70 वर्ष बतायी जा रही है.
BREAKING NEWS
सीतामढ़ी व रून्नीसैदपुर की टीम बाजी मारी
सीतामढ़ी व रून्नीसैदपुर की टीम बाजी मारी फोटो नंबर- 28 कबड्डी खेलते बालिकाएं सीतामढ़ी. विधानसभा चुनाव में वोट का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चलाये जा रहे तरह-तरह के कार्यक्रम के तहत स्वीप कोषांग के तत्वावधान में दो दिवसीय बालक व बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का समापन रविवार को हो गया. बालक वर्ग में सीतामढ़ी विस की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement