संविधान में अधिकार तक जारी रहेगा आंदोलनफोटो-9 धरना पर बैठे मधेशी मोरचा कार्यकर्ता– कन्हवा व समसी के बीच मधेशियों का धरना जारी– दीपक ने कहा, भेदभाव कर रही नेपाल की सरकार– बोले मुमताज, भारत को बेवजह किया जा रहा बदनामबेला : मधेशियों के अधिकार को संविधान में शामिल करने की मांग को लेकर सीमावर्ती नेपाल के महोतरी जिले में आंदोलन जारी है. राष्ट्रीय मधेश समाजवादी पार्टी एवं संघीय मधेशी मोरचा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को 14 वें दिन भी कन्हवा व समसी के बीच नो-मेंस लैंड पर धरना दिया एवं नाकेबंदी की. नेपाल सद्भावना पार्टी के महासचिव सुनील रोहित ने बताया कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक धरना एवं नाकेबंदी जारी रहेगा. नेपाल सद्भावना पार्टी के केंद्रीय सदस्य दीपक कुमार झा ने बताया कि मधेश के 40 लाख लोगों से हस्ताक्षर करवा कर काठमांडू में मौजूद संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रतिनिधि को दिया जायेगा. उन्हें बताया जायेगा कि मौजूदा नेपाल सरकार मधेशियों के साथ किस प्रकार भेदभाव कर रही है. पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुमताज अहमद ने कहा कि नाकेबंदी मधेशियों द्वारा किया जा रहा है, लेकिन काठमांडू में मधेश विरोधी दलों के नेता बेवजह भारत को बदनाम कर रहे हैं. धरना में पार्टी के केंद्रीय सदस्य सुरेश सिंह, सत्य नारायण साह, जिला संयोजक राजेंद्र प्रसाद सिंह, शंकर साह, सौखी लाल यादव, राम सिंहासन महतो, शंकर यादव, संजय कुमार चौधरी, रामकृपाल साह, मो ईसा, अरुण कुमार यादव समेत सैकड़ों लोग शामिल हैं.
BREAKING NEWS
संविधान में अधिकार तक जारी रहेगा आंदोलन
संविधान में अधिकार तक जारी रहेगा आंदोलनफोटो-9 धरना पर बैठे मधेशी मोरचा कार्यकर्ता– कन्हवा व समसी के बीच मधेशियों का धरना जारी– दीपक ने कहा, भेदभाव कर रही नेपाल की सरकार– बोले मुमताज, भारत को बेवजह किया जा रहा बदनामबेला : मधेशियों के अधिकार को संविधान में शामिल करने की मांग को लेकर सीमावर्ती नेपाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement