सड़क हादसे में किशोर समेत दो की मौत फोटो नंबर- 12, हादसे में क्षतिग्रस्त टाटा सफारी–एनएच-77 पर कोरलहिया के समीप की घटना–सफारी को खनती सेे तोड़ कर निकाला गया शव –मुजफ्फरपुर के मिश्रौलिया से बारात को लेकर सीतामढ़ी लौट रही थी सफारीसीतामढ़ी . मुजफ्फरपुर सीमा क्षेत्र अंतर्गत एनएच 77 स्थित कोरलहिया के समीप मंगलवार की मध्य रात्रि सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर मारने से सफारी गाड़ी में सवार किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक व्यक्ति जख्मी हो गया. मृतक की पहचान राजोपट्टी निवासी मो तनवीर के 11 वर्षीय पुत्र अबरार जक्की व 50 वर्षीय मो इब्राहिम अंसारी के रूप में की गयी है. दुर्घटना में मृतक अबरार के पिता मो तनवीर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद दोनों शव को लेकर चालक वाहन लेकर सदर अस्पताल पहुंचा. वहां वह वाहन में लदे शव को छोड़ कर फरार हो गया. अस्पताल कर्मियों ने सफारी से शव को खनती से तोड़ कर बाहर निकाला. चिकित्सकीय जांच के बाद चिकित्सकों ने अबरार व मो इब्राहिम को मृत घोषित कर दिया. वहीं मो तनवीर का इलाज आरंभ कर दिया. मो तनवीर सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के कर्मचारी के रूप में कार्यरत है. नगर थाना पुलिस ने जख्मी मो तनवीर का फर्द बयान दर्ज किया है. जिसमें बताया गया है कि वह अपने 11 वर्षीय पुत्र मो अबरार जक्की व मो इब्राहिम व अन्य के साथ उक्त सफारी से बारात गया था. मध्य रात्रि के बाद वह वापस घर लौट रहा था. रुन्नीसैदपुर से पहले कोरलहिया के समीप सड़क निर्माण कंपनी के प्लांट के समीप सफारी चालक ने लापरवाही व तेज गति से वाहन चला कर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर मार दिया, जिससे. जिससे दो लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. बताया है कि वह चालक को नहीं पहचानता है. हालांकि लोग चालक को पंडित जी कह कर बुला रहे थे. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. बताया है कि दोनों मृतकों के सिर व सीना में गंभीर रूप से चोट आने के कारण मौत हुई है.
BREAKING NEWS
सड़क हादसे में किशोर समेत दो की मौत
सड़क हादसे में किशोर समेत दो की मौत फोटो नंबर- 12, हादसे में क्षतिग्रस्त टाटा सफारी–एनएच-77 पर कोरलहिया के समीप की घटना–सफारी को खनती सेे तोड़ कर निकाला गया शव –मुजफ्फरपुर के मिश्रौलिया से बारात को लेकर सीतामढ़ी लौट रही थी सफारीसीतामढ़ी . मुजफ्फरपुर सीमा क्षेत्र अंतर्गत एनएच 77 स्थित कोरलहिया के समीप मंगलवार की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement