14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन लाभार्थी शुरू नहीं किये मकान बनाना

फोटो नंबर- 33 इंदिरा आवास का जायजा लेते बीडीओ पुपरी : बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा ने प्रखंड की झझिहट पंचायत में इंदिरा आवास का निरीक्षण किया. बीडीओ ने बताया कि वर्ष 14-15 में पंचायत के 15 लोगों को इंदिरा आवास का लाभ दिया गया था. छह लाभार्थियों द्वारा शौचालय के साथ आवास का निर्माण करा […]

फोटो नंबर- 33 इंदिरा आवास का जायजा लेते बीडीओ पुपरी : बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा ने प्रखंड की झझिहट पंचायत में इंदिरा आवास का निरीक्षण किया. बीडीओ ने बताया कि वर्ष 14-15 में पंचायत के 15 लोगों को इंदिरा आवास का लाभ दिया गया था. छह लाभार्थियों द्वारा शौचालय के साथ आवास का निर्माण करा लिया गया है तो छह का कार्य प्रगति पर है. तीन लाभार्थियों द्वारा अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है. तीनों को उजला नोटिस दिया जा चुका है. बावजूद निर्माण शुरू नहीं करने पर अब लाल नोटिस भेजा जायेगा. उसके बाद प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ हीं राशि की वसूली के लिए नीलाम वाद दायर किया जायेगा. वैसे तीनों को 15 दिन के अंदर निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है. दो किस्त में 75 हजार बताया कि अब आवास के लिए दो किस्त में 75 हजार रुपया दिया जाता है. प्रथम किस्त की राशि से 20 हजार की निकासी कर कुरसी लेवल तक निर्माण के बाद आवास सहायक के प्रतिवेदन पर शेष 17500 रुपये की निकासी की अनुमति दी जाती है. इसी तरह द्वितीय किस्त में से 22 हजार की निकासी आवास सहायक के प्रतिवेदन के बाद हीं संभव है. छत व शौचालय के निर्माण के बाद हीं द्वितीय किस्त की शेष राशि की निकासी की अनुमति दी जाती है. राशि लेकर तीन माह में निर्माण शुरू नहीं करने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. — इंदिरा आवास का हाल बीडीओ ने बताया कि भहमा गांव के गंगा महतो, सिंगियाही की जसीमा खातून व मुन्नी खातून द्वारा निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है. निरीक्षण के दौरान आवास सहायक रौशन कुमार व पर्यवेक्षक रासलाल राम भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें