12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू नेत्री ने दिया घर घर दस्तक

फोटो-21 एक घर के आगे स्टिकर चिपकाती जिलाध्यक्ष शोभा गुप्ता– महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष शोभा गुप्ता ने किया संवाद — नगर के रीगा रोड में 10 घरों में चिपकाया स्टिकर– कहा, नीतीश शासनकाल में विकास का छुआ पायदानसीतामढ़ी : जदयू के ‘हर घर दस्तक’ अभियान के 16 वें दिन शनिवार को जदयू महिला प्रकोष्ठ की […]

फोटो-21 एक घर के आगे स्टिकर चिपकाती जिलाध्यक्ष शोभा गुप्ता– महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष शोभा गुप्ता ने किया संवाद — नगर के रीगा रोड में 10 घरों में चिपकाया स्टिकर– कहा, नीतीश शासनकाल में विकास का छुआ पायदानसीतामढ़ी : जदयू के ‘हर घर दस्तक’ अभियान के 16 वें दिन शनिवार को जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष शोभा गुप्ता ने नगर के वार्ड संख्या-एक के रीगा रोड नया टोला में घर घर दस्तक दिया. इस दौरान 10 घरों के दरवाजे पर गृहस्वामी की अनुमति से ‘आगे बढ़ता रहे बिहार, फिर एक बार नीतीश कुमार’ लिखित स्टिकर चिपकाया. महिलाओं से संवाद कार्यक्रम में चार सवाल पूछे गये. श्रीमती गुप्ता ने कहा कि विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 10 वर्षों के शासनकाल में बिहार ने विकास का पायदान छुआ है. महिलाओं को मान-सम्मान के साथ सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मिली है. मुख्यमंत्री ने अपने शासनकाल में न्याय के साथ विकास किया है. मौके पर मालती देवी, शिव दुलारी देवी, रानी रश्मि लता, किरण देवी, उषा देवी, सुनीता देवी, उर्मिला देवी, सुमन देवी, मधु देवी, अनिता देवी समेत दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें