— रीगा थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना– लड़की को बहला फुसला कर खींच ली थी अश्लील तसवीर– बैरगनिया थाना के बराही गांव का रहनेवाला है आरोपित चितरंजन– फेसबुक पर खींची गयी तसवीर सार्वजनिक करने की दे रहा धमकीसीतामढ़ी : रीगा थाना के एक गांव में एक लड़की की अश्लील तसवीर खींच कर ब्लैकमेल करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में लड़की की मां ने शुक्रवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें बैरगनिया थाना क्षेत्र के बराही गांव निवासी चितरंजन शर्मा को आरोपित किया है. प्राथमिकी के अनुसार, आरोपित गांव में श्राद्धकर्म में एक फरवरी को आया था. चार फरवरी को लड़की को बहला फुसला कर बाहर ले गया. शारीरिक संबंध बनाने का दबाव देने लगा. अश्लील तसवीर खींच कर ब्लैकमेल करते हुए शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगा. किसी तरह उसके चंगुल से छूट कर घर आकर वह आपबीती सुनायी. लोक लाज के कारण सपरिवार जालंधर चला गया. शादीशुदा चितरंजन वहां भी पहुंच गया. अश्लील फोटो दिखा कर वह दोहन करने लगा और 50 हजार की मांग करने लगा. पुत्री ने मजबूर होकर उसे पांच हजार रुपये दे दी. इसके बाद भी वह बार बार फोन कर पुत्री से बाहर मिलने व पांच लाख की मांग करता है. वह लड़की को शादी का झांसा भी देता है. शादी नहीं करने व पांच लाख रुपये नहीं देने पर अश्लील तसवीर को फेसबुक पर सार्वजनिक करने की भी धमकी देता है. डर से वह सपरिवार राजोपट्टी निवासी अपने एक रिश्तेदार के घर शरण ली है.
BREAKING NEWS
अश्लील तसवीर खींच कर लड़की से ब्लैकमेल
— रीगा थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना– लड़की को बहला फुसला कर खींच ली थी अश्लील तसवीर– बैरगनिया थाना के बराही गांव का रहनेवाला है आरोपित चितरंजन– फेसबुक पर खींची गयी तसवीर सार्वजनिक करने की दे रहा धमकीसीतामढ़ी : रीगा थाना के एक गांव में एक लड़की की अश्लील तसवीर खींच कर ब्लैकमेल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement