21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना सूचना का हुआ शिक्षक नियोजन!

— मामला नगर पंचायत, बैरगनिया का — एक अभ्यर्थी ने डीएम से लगायी न्याय की गुहार सीतामढ़ी : नगर पंचायत,बैरगनिया में बिना आवेदन व किसी सूचना के माध्यमिक शिक्षक के पद पर नियोजन कर दिया गया है. इसको लेकर प्रखंड के अशोगी छपरा गांव निवासी हरेंद्र चौधरी के पुत्र आम प्रकाश कुमार ने डीएम को […]

— मामला नगर पंचायत, बैरगनिया का — एक अभ्यर्थी ने डीएम से लगायी न्याय की गुहार सीतामढ़ी : नगर पंचायत,बैरगनिया में बिना आवेदन व किसी सूचना के माध्यमिक शिक्षक के पद पर नियोजन कर दिया गया है. इसको लेकर प्रखंड के अशोगी छपरा गांव निवासी हरेंद्र चौधरी के पुत्र आम प्रकाश कुमार ने डीएम को एक आवेदन देकर मामले की जांच कराने की गुहार लगायी है. आवेदक ने डीएम से बताया है कि नपं बैरगनिया में माध्यमिक शिक्षक के सामाजिक विज्ञान के पद पर नियोजन के लिए उन्होंने एक आवेदन किया था. सामाजिक विज्ञान के लिए मात्र दो आवेदन पड़ा था, जिसमें उनका व एक महिला अभ्यर्थी का आवेदन शामिल था. इसके आलोक में औपबंधिक मेधा सूची निकाला गया, जिसमें दोनों आवेदक का नाम शामिल था. 12 मार्च 15 को पूछने पर संबंधित कर्मी मुरारी कुमार एवं तरूण कुमार द्वारा बताया गया कि अब तक काउंसेलिंग के लिए तिथि निर्धारित नहीं की गयी है. बाद में पता चला कि 23 मार्च 15 को पांच अभ्यर्थियों का नियोजन हो गया. — नियोजन होगा रद्द आवेदक द्वारा डीएम को बताया गया है कि उनके द्वारा जब इसकी शिकायत डीइओ से की गयी तो उन्होंने बताया कि बिना उनके सूचना व अनुमोदन का नियोजन हुआ है जो रद्द कर दिया जायेगा, पर अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. आवेदक श्री कुमार ने डीएम से दोषी अधिकारी व कर्मी पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें