Advertisement
एक ही परिवार के आठ लोगों पर फेंका तेजाब
सीतामढ़ी : मेजरगंज थाना अंतर्गत नरहा धाब टोला में पूर्व के विवाद को लेकर एक परिवार की दो महिलाओं समेत आठ लोगों को तेजाब से जला कर मारने का प्रयास किया गया.घर के सामने घेर कर फेंका तेजाब. घायलों ने बताया कि घास काटने को लेकर पूर्व में राजेंद्र राय व श्याम राय के परिवार […]
सीतामढ़ी : मेजरगंज थाना अंतर्गत नरहा धाब टोला में पूर्व के विवाद को लेकर एक परिवार की दो महिलाओं समेत आठ लोगों को तेजाब से जला कर मारने का प्रयास किया गया.घर के सामने घेर कर फेंका तेजाब. घायलों ने बताया कि घास काटने को लेकर पूर्व में राजेंद्र राय व श्याम राय के परिवार के महिलाओं के बीच विवाद हुआ था.
शुक्रवार को राजेंद्र राय धान की रोपनी कर लौट रहे थे. इसी क्रम में श्याम राय ने राजेंद्र राय को अपने घर के सामने घेर कर पेट्रोल से जिंदा जला देने की धमकी देने लगे. श्याम के इरादा को भांप कर राजेंद्र हल्ला करने लगे.शोर-शराबा की आवाज सुन कर राजेंद्र राय के परिवार वाले दौड़ते हुए श्याम के घर के समीप पहुंचे.
यह देख कर राजेंद्र व उसके परिवार के सदस्य श्याम व उसके परिजनों पर गिलास में भर कर तेजाब फेंकने लगे. तेजाब की जलन से सभी जोर-जोर से चिल्लाने लगे. दर्दनाक आवाज सुन कर ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंचने लगी. तब श्याम अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर में चले गये. इधर ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायल को वाहन से लाद कर सदर अस्पताल लाया गया. घायलों ने बताया कि अपना बचाव करने के लिए आरोपितों ने अपने फूस के घर में आग लगा ली है. घटना देर शाम की है.
बोले थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष रामनंदन प्रसाद ने बताया कि घटना की शिकायत मिलने के बाद घटनास्थल की ओर जा रहे हैं. छानबीन के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.
इन पर फेंका तेजाब. राजेंद्र राय, मंजु देवी, बबिता देवी, महेंद्र राय, राजीव कुमार, चंदन कुमार, संजीव कुमार व रवि कुमार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement