28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बचपन से ही युवाओं के बीच लोकप्रिय रहे दिलीप

नाम : दिलीप रायपिता : योगेंद्र राययोग्यता : इंटर घर : रून्नीसैदपुरपद : युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्षसीतामढ़ी : साधारण किसान से परिवार आने वाले दिलीप राय आर्थिक तंगी रहने के बाद भी बचपन से सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे. बचपन में दुर्गापूजा, सरस्वती पूजा व हवन-यज्ञ के आयोजन में काफी सक्रिय रहने के कारण […]

नाम : दिलीप रायपिता : योगेंद्र राययोग्यता : इंटर घर : रून्नीसैदपुरपद : युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्षसीतामढ़ी : साधारण किसान से परिवार आने वाले दिलीप राय आर्थिक तंगी रहने के बाद भी बचपन से सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे. बचपन में दुर्गापूजा, सरस्वती पूजा व हवन-यज्ञ के आयोजन में काफी सक्रिय रहने के कारण ग्रामीणों के चहेता रहा. बीए सेकेंड पार्ट में पढ़ाई छोड़ कर छात्र युवा संघर्ष मोरचा कर गठन कर छोटे-छोटे सृजनात्मक कार्यों से जुड़े रहे. 1991 में राजनीति में सक्रिय हुए. राजद सुप्रीमो लालू यादव के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. युवाओं के बीच लोकप्रिय व पार्टी के प्रति समर्पण भाव को देख कर दिलीप को राजद का महासचिव बनाया गया. 2011 में युवा राजद के प्रदेश महासचिव व 2013 में प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किये गये. कहा जाता है कि दिलीप के सक्रियता के कारण युवा राजद की स्थिति समय के साथ सशक्त होती चली गयी. माना जाता है कि उनकी लोकप्रियता की चर्चा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के कानों तक भी गयी. यहीं कारण था कि स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन में उन्हें राजद प्रत्याशी बनाया गया और वे चुनाव जीत गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें