फोटो नंबर- 45 कतार में खड़ी महिला वोटर, 46 वोटिंग को जाता छोटे कद का लालबाबू पासवान भी, 47 बूथ पर मुस्तैद डीडीसी व अन्य सुरसंड : प्रखंड के 287 में से 281 वोटरों ने वोटिंग किया. बता दें कि यहां जिला पार्षद-2, पंसस-25, मुखिया 18 व वार्ड पंचायत सदस्य 242 हैं. प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी परमानंद साह ने बताया कि पंचायत सदस्यों की संख्या 246 थी, जिसमें से दो की मृत्यु हो चुकी है तो दो पद से त्याग पत्र दे चुके हैं. पीठासीन पदाधिकारी सह बैरगनिया सीओ जगदीश पासवान ने 287 वोट डाले जाने की पुष्टि की गयी. मौके पर डीडीसी ए रहमान, सेक्टर दंडाधिकारी रमा शंकर प्रसाद, इंस्पेक्टर नितेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष मिहिर कुमार व सहायक अवर निरीक्षक जेके मिश्रा मुस्तैद दिखे. — लालबाबू आकर्षण के केंद्र बूथ पर बहुत से वोटरों ने वोटिंग किया, लेकिन दिवारी मतौना पंचायत के वार्ड छह के पंचायत सदस्य लालबाबू पासवान विशेष आकर्षण के केंद्र रहे. काफी छोटा कद होने के चलते हर लोगों की नजर लालबाबू पर चली जा रही थी. दिवारी के वार्ड सदस्य इशराइल अंसारी के साथ बूथ पर पहुंच लालबाबू ने मतदान किया. — दल विरोधी कार्य, निष्कासित राजद के प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष श्याम कुमार यादव ने अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष सीता सुंदर मुखिया को पार्टी विरोधी कार्यों के चलते दल से निष्कासित कर दिया है. श्री यादव ने बताया कि विधान परिषद चुनाव में श्री मुखिया पार्टी विरोधी काम कर रहे थे. चेतावनी के बाद भी उनकी कार्यशैली में सुधार नहीं आ रहा था. बता दें कि श्री मुखिया श्रीखंडी भिट्टा पूर्व के वार्ड नंबर पांच के वार्ड सदस्य हैं.
BREAKING NEWS
सुरसंड में 287 में 281 ने किया वोटिंग
फोटो नंबर- 45 कतार में खड़ी महिला वोटर, 46 वोटिंग को जाता छोटे कद का लालबाबू पासवान भी, 47 बूथ पर मुस्तैद डीडीसी व अन्य सुरसंड : प्रखंड के 287 में से 281 वोटरों ने वोटिंग किया. बता दें कि यहां जिला पार्षद-2, पंसस-25, मुखिया 18 व वार्ड पंचायत सदस्य 242 हैं. प्रखंड पंचायत राज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement