21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकैतों से अर्ज : कर्ज में डूबा हूं, फिर भी जो लेना है ले लो, मारपीट मत करो

सोनबरसा : डकैती की घटना के 12 घंटा बीत जाने के बाद भी घर के सदस्यों पर अब भी आतंक दिख रहा हैं. खासतौर पर पेट्रोल पंप मालिक महेश कुमार की मां रूक्मणी देवी की आंखें अब भी पथराई हुई हैं. कारण है कि गेट नहीं खोलने के कारण उन्हें डकैतों के आक्रोश का शिकार […]

सोनबरसा : डकैती की घटना के 12 घंटा बीत जाने के बाद भी घर के सदस्यों पर अब भी आतंक दिख रहा हैं. खासतौर पर पेट्रोल पंप मालिक महेश कुमार की मां रूक्मणी देवी की आंखें अब भी पथराई हुई हैं. कारण है कि गेट नहीं खोलने के कारण उन्हें डकैतों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा. डकैतों ने उनके महिला होने का ख्याल दिल से निकाल कर लात-घूंसा से मारपीट कर अधमरा कर दिया.
गोली मारने की दी जा रही थी धमकी
डकैतों ने रात्रि 11.30 बजे से 1.30 बजे तक पेट्रोल पंप व आवास पर अपना कब्जा बनाये रखा.इस दौरान किसी भी प्रकार की हरकत करने पर गोली मारने की धमकी दी जा रही थी. डकैतों के तेवर को महेश भांप चुके थे. यही कारण था कि उन्होंने कुछ देर में ही अपने आप को लुटा कर भी परिवार के सदस्यों की जान बचाने का मन बना लिया. इसलिए उन्होंने डकैतों से बचने के लिए किसी तरह की चालाकी नहीं दिखायी. उन्होंने डकैतों से कहा भी कि ‘ कर्ज में डूबा हूं, फिर भी जो लेना हैं ले लो, मारपीट मत करो’.
पुलिस सक्रियता की खुली पोल
घटनास्थल पर पहुंचे राजद के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि थाना, एसएसबी नाका व कस्टम के बीच में डकैती की घटना ने पुलिस की सक्रियता की पोल खोल दी हैं. पुलिस सुस्त व निष्क्रिय हो गयी है. ग्रामीण अपने आप को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं. अभी हाल ही में बेला में थाना के बगल में डकैती की घटना हुई है. यह शर्म की बात है.
कार्रवाई नहीं, तो होगा आंदोलन : रामनरेश
गृहस्वामी से मिल कर उन्हें सांत्वना देने के बाद भाजपा के पूर्व विधायक रामनरेश यादव ने कहा कि लगातार डकैती की घट रही घटना दु:ख की बात हैं. पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़ा हो रहा हैं. सरकार मूक दर्शन बनी हुई हैं. अगर 10 दिन के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें