10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमा से सटे गांव में नेपाली डकैतों का आतंक

सीतामढ़ी : भारत-नेपाल सीमा से सटे जिला के सीमावर्ती गांव में एक बार फिर से नेपाली डकैतों का आतंक छा रहा हैं. डकैती की घटनाओं ने एक बार फिर से ग्रामीणों की नींद उड़ा दी हैं. डकैत दे रहे जिला पुलिस को खुली चुनौती ईमानदार व स्वच्छ छवि के समङो जाने वाले एसपी हरिप्रसाथ एस […]

सीतामढ़ी : भारत-नेपाल सीमा से सटे जिला के सीमावर्ती गांव में एक बार फिर से नेपाली डकैतों का आतंक छा रहा हैं. डकैती की घटनाओं ने एक बार फिर से ग्रामीणों की नींद उड़ा दी हैं.
डकैत दे रहे जिला पुलिस को खुली चुनौती
ईमानदार व स्वच्छ छवि के समङो जाने वाले एसपी हरिप्रसाथ एस ने गत 19 जनवरी 2015 को अपना योगदान दिया. कुछ हीं दिनों में अपने कार्यकाल में उन्होंने यह साबित कर दिया कि अपराधियों के साथ-साथ वैसे पुलिस अधिकारियों की भी खैर नहीं, जो अपने कार्य में कोताही दिखायेंगे. नौजवान पुलिस अधिकारियों को थानाध्यक्ष की कुरसी देकर अपनी योग्यता दिखाने का मौका दिया गया. क्राइम कंट्रोल में काफी हद तक सफलता भी मिली, लेकिन 14 जून से पांच जुलाई तक जिले के सीमावर्ती इलाका में डकैती की चार-चार बड़ी घटना ने एक बार फिर से पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.
यह जिला पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन कर उभर रही हैं. डकैती की घटना को लेकर एसएसबी की सक्रियता पर भी सवाल उत्पन्न हो रहा हैं. कारण है कि डकैती अधिकांश घटनाओं के बाद यह सामने आ रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद डकैत नेपाली सीमा में प्रवेश कर गये हैं. ऐसे में सवाल उत्पन्न होना लाजिमी है कि बॉर्डर के पहरेदार डकैती के सीमा में आने व घटना को अंजाम देने के बाद जाने के दौरान अपनी ड्यूटी किस तरह निभाते हैं कि उन्हें भनक तक नहीं लगती और बड़ी घटना को अंजाम देकर सीमा पार कर जाते हैं.
अपराधियों का सेफजोन बना नेपाल
जिले में डकैती की घटना में नेपाली अपराधियों के शामिल होने की बात समय-समय पर सामने आती रही हैं.21 अप्रैल को सुरसंड में मुखिया शांति देवी के घर डकैती की घटना को लेकर पूछे जाने पर एसडीपीओ, पुपरी ने बताया कि उक्त मामले में नेपाली डकैतों की संलिप्तता उजागर हो चुकी हैं. उन्हें चिह्न्ति भी किया जा चुका हैं. अब तक तीन बार छापेमारी की जा चुकी हैं. गिरफ्तारी में सफलता नहीं मिली हैं, लेकिन प्रयास जारी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें